गाजियाबाद: 6 डिग्री तापमान में जिसके पास अपना आशियाना न हो, उसके लिए रात गुजारना कितना मुश्किल होता है. इस एहसास को शब्दों में बयां कर पाना बेहद मुश्किल है. ऐसे ही मजबूर लोगों के लिए गाजियाबाद में लगातार रैन बसेरों की संख्या में इजाफा किया जा रहा है. आइये, आपको फिलहाल दो रैन बसेरों की व्यवस्था बताते हैं.
शहर के घंटाघर के पास बना रैन बसेरा, जहां पर रजाई गद्दे की व्यवस्था के अलावा अलाव की व्यवस्था भी नगर निगम ने की है. इसी तरह से बस अड्डे के पास के रैन बसेरे में भी उन लोगों के ठहरने की व्यवस्था की गई है, जिनके पास रहने या ठहरने की जगह नहीं है.
रैन बसेरों में कोविड-19 प्रोटोकॉल का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है. नगर निगम विचार कर रहा है कि जल्द से जल्द गाजियाबाद में रैन बसेरों की संख्या में और इजाफा किया जाए, जिससे कड़ाके की सर्दी में किसी को आसमान के नीचे न सोना पड़े.
6 डिग्री पर ठहरा तापमान
गाजियाबाद में तापमान लगातार 6 डिग्री पर ठहरा हुआ है. ऐसे में लोगों को कंपा देने वाली ठंड का सामना करना पड़ रहा है. जिन लोगों को रैन बसेरों की जानकारी नहीं है, उनको जागरूक करने के लिए भी प्रशासन काम कर रहा है.