गाजियाबाद: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को देखते हुए सरकार और आम जनता सफाई को लेकर काफी सतर्कता बरत रहे हैं. ऐसे में मुरादनगर नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 14 के साफ-सफाई को लेकर ईटीवी भारत ने सभासद अंशुल रस्तोगी से बातचीत की है.
सभासद ने ईटीवी भारत को बताया कि वह कोरोना वायरस से निपटने के लिए अपने वार्ड में साफ सफाई का विशेष तौर पर ध्यान रख रहे हैं, साथ ही वार्ड को अब तक पांच बार सैनेटाइज भी करा चुके हैं. साफ-सफाई को लेकर नगर पालिका और मुरादनगर चेयरमैन विकास तेवतिया भी उनको भरपूर सहयोग कर रहे हैं. सभासद गरीब मजदूरों को राशन देने का काम कर रहे हैं और उनके वार्ड वासी भी एक दूसरे को सहयोग कर रहे हैं.
ईटीवी भारत की रियलिटी चेक
वार्ड की साफ-सफाई को लेकर ईटीवी भारत ने वहां मौजूद स्थानीय निवासी सुदेश अग्रवाल से बात की उन्होंने साफ-सफाई को लेकर सभासद के काम को प्रथम स्थान तक दे डाला, उनका कहना है कि वार्ड सभासद दिन रात लोगों की सेवा में लगे रहते हैं. नंबर 14 का रियलिटी चेक करने के बाद ईटीवी भारत की टीम ने पाया कि वहां पर साफ सफाई की बहुत ही बेहतर व्यवस्था है, गलियां एकदम साफ सुथरी हैं.