गाजियाबाद : मोदीनगर की सामाजिक संस्था टीम शक्ति अन्याय निवारण ट्रस्ट की अध्यक्षा और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्षा डॉ दीपा त्यागी बीते 20 दिनों से अधिक समय से एक निजी अस्पताल में भर्ती रहकर कोरोना से जंग जीत कर वापस अपने घर आ गई हैं. घर लौट आने पर उन्होंने अपने सभी शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा करते हुए डॉक्टरों की सलाह पर अपना प्लाज्मा डोनेट करने की पेशकश की है.
रिकवरी में लगेगा समय
टीम शक्ति अन्याय निवारण ट्रस्ट की अध्यक्ष डॉ दीपा त्यागी का कहना है कि कोरोना से जंग लड़कर वह ठीक होकर तो वापस अपने घर आ गई हैं, लेकिन उनको रिकवरी में अभी समय लगेगा. फिलहाल वह जैसे अपने शहर के हालात देख रही हैं कि कोरोना से कितने युवाओं की मौत हो रही है. ऐसे में वह चाह कर भी इनकी सेवा के लिए कुछ कर नहीं सकती हैं.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन बढ़ने और रोजगार बंद होने के कारण मजदूरों का पलायन जारी
कोरोना से जीती जंग
डॉ दीपा त्यागी का कहना है कि अगर डॉक्टर उनको परामर्श देते हैं कि वह अपना प्लाज्मा डोनेट कर सकती हैं, तो वह अपने शहर वासियों की जान बचाने के लिए अपना ज्यादा से ज्यादा प्लाज्मा डोनेट करेंगी.