गाजियाबाद : पिता या पति की कोरोना से मौत हो जाने के बाद, उनके आश्रित परिवार वालों को उनके व्यवसाय से जोड़ने या उस व्यवसाय को आगे बढ़ाने को लेकर वेक्यूम की स्थिति उत्पन्न हो गई है. मृतक पिता या पति के बैंक, एलआईसी या अन्य व्यावसायिक प्रक्रिया से जुड़ने के लिए, उनके पास कोई सहायता करने वाला या मार्गदर्शन करने वाला नहीं मिल पा रहा है. मित्र, रिश्तेदार आदि भी कोरोना संक्रमण या लॉकडाउन की वजह से चाहकर भी ऐसे लोगों की मदद नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे परिवारों की सहायता करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा ऑलवेज विद यू (ALWAYS WITH YOU) के नाम से एक कार्यक्रम शुरू किया गया है.
- ऑलवेज विद यू के नाम से जिलाधिकारी द्वारा एक ईमेल आईडी alwayswithyoudmghaziabad@gmail.com जनरेट करवाई गई है.
- ईमेल आईडी में पता-मोबाइल नंबर लिखकर केवल सहायता करने का अनुरोध करना होगा.
- ईमेल प्राप्त होने पर जिलाधिकारी द्वारा ऐसे प्रत्येक प्रकरण के लिए एक जिम्मेदार अधिकारी को उस परिवार की सहायता के लिए "प्रशासन मित्र" के नाम से नियुक्त किया जाएगा.
- अधिकारी "प्रशासन" मित्र परिवार से संपर्क करेगा और सरकारी और व्यवसायिक गतिविधियों की औपचारिकताओं को पूरा करने में मदद करेंगे.
- अधिकारी परिवार की व्यवसायिक गतिविधियों को रूटीन में लाने के लिए कार्य करेंगे.
ये भी पढ़ेंः अब अधिकतम 25 लोगों की मौजूदगी में ही होगी शादी, यूपी सरकार का नया आदेश जारी