गाजियाबाद: लाॅकडाउन के कारण दिक्कतों का सामना कर रहे किसानों की परेशानी अभी कम भी नहीं हुई थी कि अब उन्हें आवारा पशुओं से भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. किसानों का कहना है कि आवारा पशु उनकी खेती को बर्बाद कर रहे हैं, जिसकी वजह से उनको बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है. किसानों का कहना है कि आवारा पशुओं से बर्बाद हुई उड़द की खेती की मजबूरी में जुताई करनी पड़ रही है. इस समस्या को लेकर किसान से ईटीवी भारत ने की खास बातचीत.
उड़द की फसल बर्बाद
उड़द की खेती करने वाले किसान प्रहलाद कश्यप ने बताया कि लाॅकडाउन की वजह से खेती करने के लिए मजदूर और दवाई नहीं मिल पाई. वहीं दूसरी ओर आवारा पशुओं ने भी उनकी फसल को खाकर बर्बाद कर दिया. अगर समय रहते फसलों पर दवाई लगा देते तो आवारा पशु उनकी फसल को नहीं खा पाते. अब मजबूरी में उन्हें बर्बाद हो चुकी फसल की जुताई करनी पड़ रही है.
किसान ने बताया कि एक महीने पहले तैयार हो चुकी उड़द की फसल को आवारा पशु खा गए थे. अब अगर फिर से उड़द की फसल को वह उगाते हैं, तो कुछ समय बाद बरसात का मौसम आ जाएगा, जिसमें वह फिर से बर्बाद हो जाएगी, इसीलिए इसकी जुताई कर रहे हैं.
आवारा पशुओं से परेशान
किसान का कहना है कि खेत के चारों ओर तार बांधने के बावजूद आवारा पशु फसल को बर्बाद कर रहे हैं. आसपास के किसानों का कहना है कि खेतों में हिरण और बारहसिंगा आकर फसलों को बर्बाद कर रहे हैं. किसानों ने वन विभाग से भी आवारा पशुओं को पकड़ने की कई बार गुहार लगाई, लेकिन फिर भी समाधान नहीं हो पा रहा है.