नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर नगर पालिका परिषद मलिकनगर चौराहे पर सौंदर्यीकरण का कार्य कर रही है. यहां शहीद चौक बनाने का कार्य भी किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर उसी चौराहे पर 15 दिन से कूड़े का ढेर लगा हुआ है.
15 दिन से लगा कूड़े का ढेर
मुरादनगर कस्बे के महत्वपूर्ण चौराहों में से एक मलिक नगर चौराहे का जहां एक और मुरादनगर नगर पालिका परिषद द्वारा सौंदर्यीकरण करके वहां शहीद चौक बनाने का कार्य करवा रही है. वहीं दूसरी और मलिकनगर चौराहे पर करीब 15 दिन से कूड़े का अंबार लगा है. जिसकी वजह से चौराहे से आने जाने वाले राहगीर और स्थानीय लोगों को बदबू और गंदगी का सामना करना पड़ रहा है.
नगर पालिका में शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
कांग्रेस के जिला सचिव और स्थानीय निवासी मोहम्मद रुखसाद ने बताया कि मलिक नगर चौराहे पर करीब 15 दिन से कूड़े का ढेर लगा हुआ है. जिसकी उन्होंने नगर पालिका परिषद में शिकायत भी दी है. लेकिन कोई भी अधिकारी या कर्मचारी उनकी शिकायत सुनने को तैयार नहीं है. उन्होंने बताया कि इस कूड़े की वजह से पूरी बस्ती के लोग परेशान हैं. साथ ही आने-जाने वाले लोगों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में ऑनलाइन मिलेगा जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र
लोगों को करना पड़ा रहा समस्याओं का सामना
स्थानीय निवासी वाजिद अल्वी ने बताया कि यहां कूड़ा करीब 14 से 15 दिनों से पड़ा हुआ है. जिसकी वजह से सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना उनको ही करना पड़ता है. क्योंकि उनके बच्चे घर के बाहर खेलते हैं. जहां चारों ओर बदबू फैली रहती है. इस कूड़े को उठाने की शिकायत स्थानीय पार्षद और नगर पालिका से कर चुके हैं. लेकिन उनकी सुनवाई नहीं होती है.
सभासद की भी नहीं हो रही सुनवाई
ईटीवी भारत ने जब इस पूरे मामले को लेकर स्थानीय सभासद के पति हाजी साबुद्दीन से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि यह कूड़ा 15 से 20 दिन से पड़ा हुआ है. उन्होंने खुद इसकी शिकायत नगर पालिका के चेयरमैन और अधिशासी अधिकारी से काफी बार की है. लेकिन इसके बावजूद कूड़े को नहीं उठाया जा रहा है.