ETV Bharat / state

पैरोल पर जेल से निकल बन गया तांत्रिक, महिला से किया दुष्कर्म

20 मार्च 2022 को स्पेशल सेल को सूचना मिली कि मौर्य एनक्लेव में दर्ज हत्या के मामले का दोषी पैरोल लेकर फरार हो गया है. सीमापुरी में एक महिला से दुष्कर्म के मामले में उसकी तलाश है. वह गाजियाबाद में छिपा हुआ है.

author img

By

Published : Mar 22, 2022, 10:29 PM IST

ETV BHARAT
जेल से निकल बन गया तांत्रिक

नई दिल्ली/गाजियाबाद : तंत्र-मंत्र के बहाने महिला से दुष्कर्म करने के आरोपी को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम पुलिस कमिश्नर की तरफ से घोषित था. आरोपी दीपक उर्फ सूरज के खिलाफ पहले भी हत्या, हत्या प्रयास, लूट और डकैती के मामले दर्ज हैं. हत्या के एक मामले में उसे अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई थी. कोविड के चलते मिली पैरोल लेकर वह वर्ष 2020 में फरार हुआ और तांत्रिक बनकर लोगों से ठगी करने लगा.

डीसीपी प्रमोद कुशवाहा के अनुसार, 20 मार्च 2022 को स्पेशल सेल को सूचना मिली कि मौर्य एनक्लेव में दर्ज हत्या के मामले का दोषी पैरोल लेकर फरार हो गया है. सीमापुरी में एक महिला से दुष्कर्म के मामले में उसकी तलाश है और वह गाजियाबाद में छिपा हुआ है. इस जानकारी पर पुलिस टीम ने उसके बारे में जानकारी जुटाना शुरू किया. पुलिस को पता चला कि उसके खिलाफ सीमापुरी थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है, जिसमें उसने एक महिला से झाड़-फूंक के बहाने दुष्कर्म किया. उसे नशीला पदार्थ पिलाकर आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया. महिला ने जब पुलिस मामले को शिकायत करनी चाही तो उसे धमकी दी गई. इस घटना को लेकर एक लाख रुपये का इनाम पुलिस कमिश्नर की तरफ से घोषित किया गया था.

स्पेशल सेल को सूचना मिली कि वह मोहन नगर गाजियाबाद में मौजूद है. इस जानकारी पर इंस्पेक्टर रविन्द्र और राहुल की टीम ने सूरज को गिरफ्तार कर लिया. वह किराए के मकान में छिपकर रह रहा था. वर्ष 2011 में सूरज समयपुर बादली के बदमाश गौरव के संपर्क में आया और आपराधिक वारदात करने लगा. समयपुर बादली इलाके में उसने झपटमारी की एक वारदात को अंजाम दिया था. इसमें वह गिरफ्तार हुआ और 2 महीने तक जेल में रहा. तीन जून 2012 को उन्होंने मंगोलपुरी, समयपुर बादली और मौर्या एन्क्लेव में डकैती, लूट और हत्या को अंजाम दिया था.

यह भी पढ़ें:जनसेवा केंद्र पर किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म, जारी है मामले की जांच


आरोपियों ने सबसे पहले मंगोलपुरी में टाटा 407 के कंडक्टर और ड्राइवर को अगवा किया. उनका सामान लूट लिया. रात के समय उन्होंने समयपुर बादली में एक टाटा टेंपो लूटा. इस दौरान उन्होंने एक फैक्ट्री में डकैती डाली और वहां गार्ड की हत्या कर दी. भागने के दौरान उन्होंने एक टाटा 407 गाड़ी लूटी और मौर्या एंक्लेव में उसके ड्राइवर को चाकू मार दिया. पुलिसकर्मियों ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिसकर्मियों पर भी हमला किया. हालांकि पुलिस टीम इनमें से एक आरोपी को पकड़ने में कामयाब रही थी. सूरज फरार हो गया था. इस मामले में अदालत ने सूरज को 10 साल की सजा सुनाई थी.

कोविड-19 के चलते जून 2020 में उसे जेल से पैरोल पर छोड़ा गया था, लेकिन समय अवधि खत्म होने पर भी वह वापस नहीं लौटा. पैरोल के दौरान उसने यू ट्यूब से काला जादू सीखा और तांत्रिक बनकर झाड़-फूंक करने लगा. वह लोगों के साथ ठगी करने लगा था. अगस्त 2021 में उसने सीमापुरी की एक महिला को कुछ पिलाकर दुष्कर्म किया. उसकी गिरफ्तारी की जानकारी लोकल पुलिस को दे दी गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/गाजियाबाद : तंत्र-मंत्र के बहाने महिला से दुष्कर्म करने के आरोपी को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम पुलिस कमिश्नर की तरफ से घोषित था. आरोपी दीपक उर्फ सूरज के खिलाफ पहले भी हत्या, हत्या प्रयास, लूट और डकैती के मामले दर्ज हैं. हत्या के एक मामले में उसे अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई थी. कोविड के चलते मिली पैरोल लेकर वह वर्ष 2020 में फरार हुआ और तांत्रिक बनकर लोगों से ठगी करने लगा.

डीसीपी प्रमोद कुशवाहा के अनुसार, 20 मार्च 2022 को स्पेशल सेल को सूचना मिली कि मौर्य एनक्लेव में दर्ज हत्या के मामले का दोषी पैरोल लेकर फरार हो गया है. सीमापुरी में एक महिला से दुष्कर्म के मामले में उसकी तलाश है और वह गाजियाबाद में छिपा हुआ है. इस जानकारी पर पुलिस टीम ने उसके बारे में जानकारी जुटाना शुरू किया. पुलिस को पता चला कि उसके खिलाफ सीमापुरी थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है, जिसमें उसने एक महिला से झाड़-फूंक के बहाने दुष्कर्म किया. उसे नशीला पदार्थ पिलाकर आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया. महिला ने जब पुलिस मामले को शिकायत करनी चाही तो उसे धमकी दी गई. इस घटना को लेकर एक लाख रुपये का इनाम पुलिस कमिश्नर की तरफ से घोषित किया गया था.

स्पेशल सेल को सूचना मिली कि वह मोहन नगर गाजियाबाद में मौजूद है. इस जानकारी पर इंस्पेक्टर रविन्द्र और राहुल की टीम ने सूरज को गिरफ्तार कर लिया. वह किराए के मकान में छिपकर रह रहा था. वर्ष 2011 में सूरज समयपुर बादली के बदमाश गौरव के संपर्क में आया और आपराधिक वारदात करने लगा. समयपुर बादली इलाके में उसने झपटमारी की एक वारदात को अंजाम दिया था. इसमें वह गिरफ्तार हुआ और 2 महीने तक जेल में रहा. तीन जून 2012 को उन्होंने मंगोलपुरी, समयपुर बादली और मौर्या एन्क्लेव में डकैती, लूट और हत्या को अंजाम दिया था.

यह भी पढ़ें:जनसेवा केंद्र पर किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म, जारी है मामले की जांच


आरोपियों ने सबसे पहले मंगोलपुरी में टाटा 407 के कंडक्टर और ड्राइवर को अगवा किया. उनका सामान लूट लिया. रात के समय उन्होंने समयपुर बादली में एक टाटा टेंपो लूटा. इस दौरान उन्होंने एक फैक्ट्री में डकैती डाली और वहां गार्ड की हत्या कर दी. भागने के दौरान उन्होंने एक टाटा 407 गाड़ी लूटी और मौर्या एंक्लेव में उसके ड्राइवर को चाकू मार दिया. पुलिसकर्मियों ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिसकर्मियों पर भी हमला किया. हालांकि पुलिस टीम इनमें से एक आरोपी को पकड़ने में कामयाब रही थी. सूरज फरार हो गया था. इस मामले में अदालत ने सूरज को 10 साल की सजा सुनाई थी.

कोविड-19 के चलते जून 2020 में उसे जेल से पैरोल पर छोड़ा गया था, लेकिन समय अवधि खत्म होने पर भी वह वापस नहीं लौटा. पैरोल के दौरान उसने यू ट्यूब से काला जादू सीखा और तांत्रिक बनकर झाड़-फूंक करने लगा. वह लोगों के साथ ठगी करने लगा था. अगस्त 2021 में उसने सीमापुरी की एक महिला को कुछ पिलाकर दुष्कर्म किया. उसकी गिरफ्तारी की जानकारी लोकल पुलिस को दे दी गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.