नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में डासना टोल को रविवार से बंद कर दिया गया है. टोल को यहां से शिफ्ट कर हापुड़ के छिजारसी में शुरू किया जाएगा. अभी छिजारसी में टोल शुरू होने में दो-तीन दिन लगेंगे तो ऐसे में एनएच-9 से सफर करने वाले वाहन चालक कुछ दिनों तक एनएच पर मुफ्त में सफर कर सकेंगे.
मुफ्त में होगा हापुड़ तक का सफर
NHAI के अधिकारियों की मानें तो हापुड़ स्थित छिजारसी टोल प्लाजा को शुरू करने का आदेश आने में अभी दो-तीन दिन का समय लगेगा. ऐसे में टोल प्लाजा के आदेश को आने के बाद ही शुरू किया जाएगा.
आदेश मिलने पर शुरू होगा टोल
छिजारसी पर टोल प्लाजा का काम पूरा कर लिया गया है. टोल प्लाजा पर टोल पर कितना शुल्क देना होगा इसके बोर्ड भी वहां लगा दिए गए हैं. आदेश मिलते ही वहां टोल शुरू कर दिया जाएगा. वहीं स्थानीय निवासियों की सुविधा के लिए नए टोल पर हापुड़ जाने वाले वाहनों के लिए 265 रुपये का मासिक पास की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
बता दें कि डासना पर टोल होने के चलते गाजियाबाद के स्थानीय निवासियों को भी मसूरी और डासना जाने के लिए टोल चुकाना पड़ता था. इसका कई सालों से स्थानीय लोगों द्वारा विरोध भी किया जा रहा था. 14 लेन के दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का निर्माण शुरू होने के बाद टोल को डासना से हापुड़ के छिजारसी में शिफ्ट करने का निर्णय हुआ था.