ETV Bharat / state

खुशखबरी! लाखों लोग अब करेंगे मुफ्त में सफर, डासना टोल आज से बंद - dasna toll closed

गाजियाबाद में डासना टोल को रविवार से बंद कर दिया गया है. क्योंकि, छिजारसी में टोल शुरू होने वाले हैं. इसलिए NH-9 से सफर करने वाले वाहन कुछ दिनों मुफ्त में सफर कर सकेंगे.

लाखों लोग अब करेंगे मुफ्त में सफर.
author img

By

Published : Jul 29, 2019, 5:26 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में डासना टोल को रविवार से बंद कर दिया गया है. टोल को यहां से शिफ्ट कर हापुड़ के छिजारसी में शुरू किया जाएगा. अभी छिजारसी में टोल शुरू होने में दो-तीन दिन लगेंगे तो ऐसे में एनएच-9 से सफर करने वाले वाहन चालक कुछ दिनों तक एनएच पर मुफ्त में सफर कर सकेंगे.

मुफ्त में होगा हापुड़ तक का सफर
NHAI के अधिकारियों की मानें तो हापुड़ स्थित छिजारसी टोल प्लाजा को शुरू करने का आदेश आने में अभी दो-तीन दिन का समय लगेगा. ऐसे में टोल प्लाजा के आदेश को आने के बाद ही शुरू किया जाएगा.

आदेश मिलने पर शुरू होगा टोल
छिजारसी पर टोल प्लाजा का काम पूरा कर लिया गया है. टोल प्लाजा पर टोल पर कितना शुल्क देना होगा इसके बोर्ड भी वहां लगा दिए गए हैं. आदेश मिलते ही वहां टोल शुरू कर दिया जाएगा. वहीं स्थानीय निवासियों की सुविधा के लिए नए टोल पर हापुड़ जाने वाले वाहनों के लिए 265 रुपये का मासिक पास की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

बता दें कि डासना पर टोल होने के चलते गाजियाबाद के स्थानीय निवासियों को भी मसूरी और डासना जाने के लिए टोल चुकाना पड़ता था. इसका कई सालों से स्थानीय लोगों द्वारा विरोध भी किया जा रहा था. 14 लेन के दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का निर्माण शुरू होने के बाद टोल को डासना से हापुड़ के छिजारसी में शिफ्ट करने का निर्णय हुआ था.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में डासना टोल को रविवार से बंद कर दिया गया है. टोल को यहां से शिफ्ट कर हापुड़ के छिजारसी में शुरू किया जाएगा. अभी छिजारसी में टोल शुरू होने में दो-तीन दिन लगेंगे तो ऐसे में एनएच-9 से सफर करने वाले वाहन चालक कुछ दिनों तक एनएच पर मुफ्त में सफर कर सकेंगे.

मुफ्त में होगा हापुड़ तक का सफर
NHAI के अधिकारियों की मानें तो हापुड़ स्थित छिजारसी टोल प्लाजा को शुरू करने का आदेश आने में अभी दो-तीन दिन का समय लगेगा. ऐसे में टोल प्लाजा के आदेश को आने के बाद ही शुरू किया जाएगा.

आदेश मिलने पर शुरू होगा टोल
छिजारसी पर टोल प्लाजा का काम पूरा कर लिया गया है. टोल प्लाजा पर टोल पर कितना शुल्क देना होगा इसके बोर्ड भी वहां लगा दिए गए हैं. आदेश मिलते ही वहां टोल शुरू कर दिया जाएगा. वहीं स्थानीय निवासियों की सुविधा के लिए नए टोल पर हापुड़ जाने वाले वाहनों के लिए 265 रुपये का मासिक पास की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

बता दें कि डासना पर टोल होने के चलते गाजियाबाद के स्थानीय निवासियों को भी मसूरी और डासना जाने के लिए टोल चुकाना पड़ता था. इसका कई सालों से स्थानीय लोगों द्वारा विरोध भी किया जा रहा था. 14 लेन के दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का निर्माण शुरू होने के बाद टोल को डासना से हापुड़ के छिजारसी में शिफ्ट करने का निर्णय हुआ था.

Intro:गाज़ियाबाद : दिल्ली से सटे गाज़ियाबाद डासना टोल को आज से बंद कर दिया गया है. टोल को यहां से शिफ्ट कर हापुड़ के छिजारसी में शुरू किया जाना है. अभी छिजारसी में टोल शुरू होने में दो-तीन दिन लगेंगे तो ऐसे में एनएच 9 से सफर करने वाले वाहन चालक कुछ दिनों तक एनएच पर मुफ्त में सफर कर सकेंगे.




Body:मुफ्त में होगा हापुड़ तक का सफर:
एनएचआईए के अधिकारियों की मानें तो हापुड़ स्थित छिजारसी टोल प्लाजा को शुरू करने का आदेश आने में अभी दो तीन दिन का समय लगेगा. ऐसे में टोल प्लाजा को आदेश आने के बाद ही शुरू किया जाएगा. छिजारसी पर टोल प्लाजा का काम पूरा कर लिया गया है. टोल प्लाजा पर टोल पर कितना शुल्क देना होगा इसके बोर्ड आदि भी वहां लगा दिए गए है.आदेश मिलते ही वहां टोल शुरू कर दिया जाएगा.स्थानीय निवासियों की सुविधा के लिए नए टोल पर हापुड़ जाने वाले वाहनों के लिए 265 रुपये का मासिक पास की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.



Conclusion:आपको बता दे कि डासना पर टोल होने के चलते गाजियाबाद के स्थानीय निवासियों को भी मसूरी और डासना जाने के लिए टोल चुकाना पड़ता था. इसका कई सालों से स्थानीय लोगों द्वारा विरोध भी किया जा रहा था.14 लेन के दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का निर्माण शुरू होने के बाद टोल को डासना से हापुड़ के छिजारसी में शिफ्ट करने का निर्णय हुआ था.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.