ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय हुए कोविड-19 पॉजिटिव, यशोदा अस्पताल में भर्ती - कोरोना वायरस 2019

केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय कोविड-19 पॉजिटिव संक्रमण का शिकार हो गए हैं. वे इलाज के लिए गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं. वे चंदौली लोकसभा क्षेत्र (BJP MP from chandauli) से भारतीय जनता पार्टी के सांसद हैं.

केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय
केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय
author img

By

Published : Jan 3, 2022, 10:22 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय कोविड संक्रमण (cabinet minister mahendra nath pandey tested covid positive) का शिकार हो गए हैं. चंदौली लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सांसद गाजियाबाद के यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कौशांबी में इलाज के लिए भर्ती हैं. जांच के दौरान वे कोविड 19 पॉजिटिव पाए गए थे.

यशोदा अस्पताल (कौशाम्बी) प्रशासन ने बताया कि 64 वर्षीय डॉ महेंद्र नाथ पांडेय को पिछले 2 से 3 दिनों से बुखार, सर्दी, खांसी, गला खराब और बाएं साइड सीने में दर्द की शिकायत थी. आज 3 जनवरी को तड़के 2:30 पर उन्हें यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कौशांबी के इमरजेंसी में लाया गया और सभी जांचें की गईं. हॉस्पिटल में उनका कोविड-19 के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया जो पॉजिटिव आया. इसके तुरंत बाद उनका सैंपल आरटी-पीसीआर टेस्ट के लिए भेज दिया गया और वो भी पॉजिटिव आया है.

डॉ अर्जुन खन्ना


इसे भी पढे़ंः निजी स्कूल ने कोविड अस्पताल बनाने का भेजा प्रस्ताव

जानकारी के मुताबिक, उनकी खून की जांच की गई है, जिसमें कोविड-19 बंधित इंफेक्शन मार्कर की वैल्यू बढ़ी हुई पाई गई है. हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनुज अग्रवाल ने बताया कि कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत उनका उपचार शुरू कर दिया गया है.

डॉ अनुज ने बताया कि डॉ महेंद्र नाथ पांडेय यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कौशांबी के कोविड आइसोलेशन वार्ड में ही भर्ती हैं और उनका इलाज रेस्पिरेट्री एवं क्रिटिकल केयर टीम के वरिष्ठ डॉक्टर, डॉ आर के मणि, डॉ के के पांडे, डॉ अर्जुन खन्ना एवं डॉ अंकित सिन्हा, न्यूरोलॉजिस्ट डॉ सुमंतो चटर्जी, फिजिशियन डॉ ए पी सिंह कर रहे हैं. डॉक्टरों के अनुसार, उनकी सघन निगरानी की जा रही है और उनकी हालत अभी स्थिर है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद : केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय कोविड संक्रमण (cabinet minister mahendra nath pandey tested covid positive) का शिकार हो गए हैं. चंदौली लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सांसद गाजियाबाद के यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कौशांबी में इलाज के लिए भर्ती हैं. जांच के दौरान वे कोविड 19 पॉजिटिव पाए गए थे.

यशोदा अस्पताल (कौशाम्बी) प्रशासन ने बताया कि 64 वर्षीय डॉ महेंद्र नाथ पांडेय को पिछले 2 से 3 दिनों से बुखार, सर्दी, खांसी, गला खराब और बाएं साइड सीने में दर्द की शिकायत थी. आज 3 जनवरी को तड़के 2:30 पर उन्हें यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कौशांबी के इमरजेंसी में लाया गया और सभी जांचें की गईं. हॉस्पिटल में उनका कोविड-19 के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया जो पॉजिटिव आया. इसके तुरंत बाद उनका सैंपल आरटी-पीसीआर टेस्ट के लिए भेज दिया गया और वो भी पॉजिटिव आया है.

डॉ अर्जुन खन्ना


इसे भी पढे़ंः निजी स्कूल ने कोविड अस्पताल बनाने का भेजा प्रस्ताव

जानकारी के मुताबिक, उनकी खून की जांच की गई है, जिसमें कोविड-19 बंधित इंफेक्शन मार्कर की वैल्यू बढ़ी हुई पाई गई है. हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनुज अग्रवाल ने बताया कि कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत उनका उपचार शुरू कर दिया गया है.

डॉ अनुज ने बताया कि डॉ महेंद्र नाथ पांडेय यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कौशांबी के कोविड आइसोलेशन वार्ड में ही भर्ती हैं और उनका इलाज रेस्पिरेट्री एवं क्रिटिकल केयर टीम के वरिष्ठ डॉक्टर, डॉ आर के मणि, डॉ के के पांडे, डॉ अर्जुन खन्ना एवं डॉ अंकित सिन्हा, न्यूरोलॉजिस्ट डॉ सुमंतो चटर्जी, फिजिशियन डॉ ए पी सिंह कर रहे हैं. डॉक्टरों के अनुसार, उनकी सघन निगरानी की जा रही है और उनकी हालत अभी स्थिर है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.