नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के हजारों परिवारों के आशियाने के सपने बिल्डरों की बेइमानी की भेंट चढ़ गए हैं. जगह-जगह खरीदार बिल्डरों के खिलाफ धरना-प्रदर्शन को मजबूर हैं. बिसरख इलाके में रविवार को पैरामाउंट बिल्डर के खिलाफ 200 बायर्स ने प्रदर्शन किया. आरोप है कि करोड़ों रुपए के फ्लैट के पूरे पैसे देने के बाद भी बिल्डर मुकेश अग्रवाल रजिस्ट्री नहीं कर रहा है.
कई बायर्स ने बिल्डर पर तय कीमत से ज्यादा पैसे वसूलने का आरोप लगाया है. एक तरफ जहां सुपरटेक को दिवालिया घोषित कर दिया गया है. इससे हजारों घरों का सपना संजोए लोगों के सपने पर पानी फिर गया है. तो दूसरी तरफ पैरामाउंट बिल्डर का भी कुछ ऐसा ही हाल देखा जा रहा है. जो सैकड़ों लोगों से फ्लैट देने के नाम पर उनकी गाढ़ी कमाई हड़प गया है. आरोप है कि बिल्डर अब पूरे पैसे वसूलने के बाद भी रजिस्ट्री नहीं कर रहा है. खरीदारों ने सरकार से भी इंसाफ की गुहार लगाई है.
ख़रीदारों का आरोप है कि बिल्डर अब अवैध उगाही पर उतर आया है. लोगों की बिजली काटने की धमकी दी जा रही है. पूरे पैसे पाने के बाद भी रजिस्ट्री नहीं की जा रही है. उल्टे सिर्फ सब लीज देकर टरका दिया है.
इसे भी पढ़ें : Love Jihad News: किशोरी को प्रेमजाल में फंसाकर किया दुष्कर्म, धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने पर हुआ गिरफ्तार
कई लोगों से स्टांप शुल्क और अतिरिक्त 10 फीसदी पैसे भी वसूले गए हैं. इस मामले में खरीदारों की मदद अब तक न तो सरकार ने की है और न ही अथॉरिटी या रेरा से कोई मदद मिली है.