गाजियाबादः उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कारोबारी अजय त्यागी की बहादुरी के चर्चे हो रहे हैं. मुरादनगर इलाके के रहने वाले कारोबारी अजय त्यागी और उनके भाई ने दो बाइक सवार बदमाशों से जमकर मुकाबला किया. मामला सिहानी गेट थाना क्षेत्र के मेरठ रोड का है.
शुक्रवार रात अजय और उनके भाई अपने घर लौट रहे थे. इस दौरान दो बदमाशों ने उनकी गाड़ी का पिछला दरवाजा खोलकर उसमें से बैग निकाल लिया और बाइक से भागने लगे. बैग में अजय के कारोबार से जुड़े जरूरी दस्तावेज थे. उन्हीं दस्तावेज को बचाने के लिए अजय और उनके भाई रोड पर बदमाशों से भिड़ गए. बदमाशों ने हथियार लहराया, लेकिन अजय और उनके भाई ने जमकर बदमाशों का मुकाबला करते हुए अपना बैग बदमाशों से वापस छीन लिया.
'जल्द होगी बदमाशों की गिरफ्तारी'
अजय त्यागी की बहादुरी की वजह से बदमाश अपनी बाइक रोड पर छोड़कर ही फरार हो गए. पुलिस ने बाइक जब्त कर ली है और अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. बाइक की नंबर प्लेट भी फर्जी पाए जाने की खबर है.
गौरतलब हो कि आमतौर पर ऐसी वारदात के बाद लोग डर जाते हैं, लेकिन अजय त्यागी ने हौसला और हिम्मत का परिचय देते हुए बदमाश से अपना बैग वापस छीन लिया. यह बात आम बात नहीं है. इसलिए अजय त्यागी की बहादुरी की लोग सराहना कर रहे हैं.