गाजियाबाद: जिले के विजयनगर में रेलवे सैन कॉलोनी के एक फ्लैट में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. गुरुवार को महिला का शव पंखे से लकटता मिला तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं महिला की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
बताया जा रहा है कि महिला अपने पति, दो बच्चों और देवर के साथ रहती थी. महिला का पति रेलवे में टेक्नीशियन है. वहीं पुलिस शुरुआती जांच में आत्महत्या की आशंका जाता रही है. कमरे से किसी प्रकार के सुसाइड नोट के न बरामद होने से पुलिस अन्य पहलुओं पर जांच कर रही है.