नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल को शुक्रवार सुबह दिल का दौरा पड़ने के कारण गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अनिल अग्रवाल की हालत नाजुक बनी हुई है.
राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल के परिजनों ने बताया कि सुबह अचानक से सांसद अनिल अग्रवाल को दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें कौशांबी स्थित यशोदा अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. बताया गया कि अस्पताल प्रशासन द्वारा उनके स्वास्थ्य को लेकर मेडिकल बुलेटिन जारी किया जाएगा.
बता दें कि राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल उस समय चर्चा में आए थे, जब उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर गाजियाबाद का नाम महाराजा अग्रसेन नगर रखने की मांग की थी.