गाजियाबाद: किसान आंदोलन में शामिल एक और किसान की मौत हो गई है. गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन में शामिल किसान चौधरी गलतान सिंह की मृत्यु ठंड लगने से हो गई. मिली जानकारी के अनुसार 57 वर्षीय किसान चौधरी गलतान सिंह यूपी के बागपत जिले के मोजिजबाद नंगल गांव रहने वाले थे. किसान की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा गया और गांव में मातम छा गया.
क्या बोले परिजन
परिजनों ने बताया कि उसके चाचा जयदेव ने घर फोन कर बताया था कि गलतान के सीने में दर्द की शिकायत थी. जिस पर उसे पास ही में एक अस्पताल में उपचार के लिए ले गए थे. जहां उसकी मौत हो गयी. चिकित्सक ने परिजनों से ठंड के कारण मौत होने की जानकारी दी है. परिजनों के मुताबिक जिस दिन से गाजीपुर बॉर्डर पर धरना शुरू हुआ था, उसी दिन से वहीं धरने पर शामिल थे बीच में एक दिन के लिए घर आये थे और फिर वापस धरने में शामिल होने के लिए लौट गए थे.
वहीं मृतक किसान गलतान सिंह को ग्रामीण शहीद का दर्जा दे रहे हैं. किसानों का मानना है कि सरकार शहीद मानें या न मानें किसानों के लिए उनका साथी किसान शहीद ही कहा जायेगा.
बता दें कि दिल्ली के विभिन्न बॉर्डर पर किसान नए कृषि कानून के विरोध में लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों को प्रदर्शन करते हुए लगभग सवा महीने से ज्यादा का समय हो चुका है. इससे पहले भी एक किसान की मौत किसान आंदोलन के दौरान हो चुकी है.