गाजियाबाद: गाजियाबाद में एक युवक ने अपनी कथित प्रेमिका को चाकू से गोदकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. घटना विजयनगर थाना के सेक्टर 9 की है. घायल छात्रा को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालात गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने छात्रा को एक खाली मकान में लेकर आया था. इस दौरान आरोपी ने छात्रों का चाकू मार दी और मौके से फरार हो गया.
पुलिस ने अनुसार घटना बीते सोमवार रात की है. फोन पर पुलिस को सूचना मिली कि विजयनगर इलाके के सेक्टर 9 में किसी ने एक छात्रा को चाकू से हमला कर घायल कर दिया है. जिसके बाद मौके पर पुलिस की टीम रवाना हुई. जहां एक खाली मकान के कमरे में छात्रा खून से लथपथ हालत में मिली. पुलिस ने तत्काल छात्रा को इलाज के लिए पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बेहतर इलाज के लिए दिल्ली रेफर कर दिया. घायल की हालत गंभीर बनी हुई है.
ये भी पढ़ें: वसंतकुंज फार्म हाउस में फिर मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
आरोपी की पहचान मंयक पंडित के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक छात्रा और युवक को पहले से जानती थी. दोनों विजय नगर इलाके के रहने वाले है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. किसी बात को लेकर दोनों के बीच अनबन हो गई और गुस्से में आकर आरोपी ने छात्रा को खाली मकान के कमरे में बुलाकर हत्या की नीयत से हमला कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप