गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली और NCR के बीच चलने वाली EMU ट्रेन से शराब की तस्करी का खुलासा हुआ है. तस्करी की शराब को उत्तर प्रदेश से बिहार जाने वाली ट्रेनों में भेजा जाता था. ये खुलासा गाजियाबाद में रेलवे पुलिस ने किया है.
रेलवे स्टेशन से भारी मात्रा में शराब बरामद
पुलिस ने भारी मात्रा में रेलवे स्टेशन से शराब बरामद की, जिसे EMU ट्रेन से गाजियाबाद लाया गया था. शराब को बिहार की ट्रेन में रखने की तैयारी थी, जिसकी सूचना पुलिस को मिल गई. इस कारण आरोपी भारी मात्रा में शराब रेलवे स्टेशन पर ही छोड़ कर फरार हो गए.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बिहार के लिए यह शराब रवाना होने वाली थी. जिसे सूचना मिलने पर मौके से बरामद किया गया. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.