नई दिल्ली/गाजियाबाद : प्रदेश सरकार की सख्ती के बाद जिला प्रशासन बकाएदारों के खिलाफ अभियान चला रहा है. इसी कड़ी में जिलाधिकारी के निर्देश पर रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर प्रमोद कुमार को गिरफ्तार किया गया है.
बता दें कि जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी सदर एके प्रजापति ने राजस्व वसूली में बड़ा एक्शन लिया. उन्होंने रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर प्रमोद कुमार को ढाई करोड़ के बकाएदार मामले में गिरफ्तार कर तहसील की हवालात में बंद कर दिया है.
एक और बकायेदार गिरफ्तार
इसी कड़ी में 19 लाख 83 हजार से अधिक के स्टाम्प देय के बकायेदार सुरेंद्र कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है.
अन्य बकाएदारों को किया सचेत
उपजिलाधिकारी एके प्रजापति ने बताया कि दोनों ही बकाएदारों के विरुद्ध धनराशि जमा न कराने के सापेक्ष में ये एक्शन लिया गया है. उन्होंने तहसील के समस्त बकाएदारों को सचेत करते हुए कहा है कि सभी बकायेदार अपने बकाए की धनराशि तहसील में जमा कराना सुनिश्चित करें, नहीं तो उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी.