गाजियाबाद: मुरादनगर शमशान घाट हादसे को लेकर आम आदमी पार्टी के नेताओं ने शुक्रवार को उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. उनका कहना है कि भ्रष्टाचारी चेयरमैन को गिरफ्तार करके इस केस की सुनवाई फास्ट ट्रैक में कोर्ट में करनी चाहिए. उन्होंने चेतावनी दी है कि मांग पूरी नहीं होने पर वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे.
मुरादनगर श्मशान घाट में हुए हादसे के विरोध में आम आदमी पार्टी ने मोदीनगर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अपना विरोध दर्ज किया है. आम आदमी पार्टी के नेताओं ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर पश्न चिन्ह लगाते हुए मुरादनगर चेयरमैन की गिरफ्तारी की पुरजोर मांग की है.
आप नेताओं ने रखीं ये मांगें ;
1. चेयरमैन विकास तेवतिया को गिरफ्तार कर तुरंत जेल भेजना चाहिए.
2. इस योजना में हुए सभी सरकारी निर्माण जो भी मुरादनगर पालिका के तहत हुए हैं, उनकी उच्च स्तरीय जांच करानी चाहिए.
3. भ्रष्टाचार की भेंट चढ़े कई परिवारों ने अपने मुखिया को खोया है, जिसका 10 लाख मुआवजा बहुत कम है. इसे बढ़ाकर 25 लाख करना चाहिए.
4. पूरे हत्याकांड की जांच CBI द्वारा कराई जानी चाहिए.
5. घायलों के मुफ्त इलाज की व्यवस्था होनी चाहिए.
6. उचित मुआवजा 15 -15 लाख रुपये मिलना चाहिए.
7- परिवार के किसी सदस्य को रोजगार मिलना चाहिए.
8. सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा उम्रकैद/ फांसी जैसी सजा का प्रावधान कर मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाना चाहिए.