गाजियाबाद: जिले का भोजपुर गांव अधिक आबादी वाले गांवों में से एक गांव है, लेकिन इस गांव में अभी तक कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने ग्राम प्रधान के पति शाहिद चौधरी से बातचीत की.
शाहिद चौधरी ने बताया कि कोरोना काल के दौरान उन्होंने अपने गांव में मंदिर और मस्जिद पर विशेष ध्यान रखा. उन्होंने दो या तीन से अधिक लोगों को अंदर नहीं जाने दिया. इस काम में उनको लगातार पुलिस प्रशासन का भी सहयोग मिलता रहा. इसके साथ ही अब वीकेंड लॉकडाउन में भी गांववासी लॉकडाउन के नियमों का पालन कर रहे हैं.