गाजियाबादः लोनी इलाके में नशे की तस्कर महिला पर पुलिस और प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. नशे की सौदागर महिला अजमेरी पर पूर्व में गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया था. इसी कड़ी में शनिवार को प्रशासन और पुलिस ने अजमेरी देवी की अवैध रूप से कमाई गई करीब 5 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त कर लिया. कुर्की की ये कार्रवाई करीब 4 घंटे तक चलती रही.
अधिकारियों का कहना है कि अजमेरी देवी की बाकी संपत्ति का भी पता लगाया जा रहा है. आपको बता दें कि आरोपी महिला अजमेरी पर लोनी में गांजे और शराब तस्करी के कई मुकदमें दर्ज हैं. अजमेरी के बारे में बताया जाता है कि वह कई तरह की ड्रग्स का अवैध धंधा करती है.
यह भी पढ़ेंः-गाज़ियाबाद: होमवर्क नहीं करने पर टीचर ने लगाई डांट, स्टूडेंट ने चला दी गोली
युवाओं को बनाती थी शिकार
आरोपी अजमेरी मुख्य रूप से युवाओं को नशे का आदी बनाती थी. यही नहीं आरोपी महिला को पुलिस का भी खौफ नहीं था. पूर्व में आरोपी महिला को गिरफ्तार किया गया था. इसी के बाद उस पर गैंगस्टर की धाराओं में मुकदमा दर्ज करके एसएसपी गाजियाबाद ने कड़ी कार्रवाई की थी. सीओ अतुल कुमार सोनकर ने बताया कि एसएसपी गाजियाबाद कलानिधि नैथानी के निर्देशन में अवैध धंधे करने वालों पर इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
यह भी पढ़ेंः-गाजियाबाद:दवा कारोबारी के घर हुई लूट के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
पुलिस पर गोली चलाने का लग चुका है आरोप
आरोपी महिला पर पूर्व में पुलिसकर्मियों पर गोली चलाने का आरोप लग चुका है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि महिला क्राइम की दुनिया में कितना बड़ा वर्चस्व कायम करने की कोशिश में जुटी हुई थी. उसकी अवैध संपत्ति कुर्क होने के बाद उसके लिए क्राइम की दुनिया में दबदबा कायम करना मुश्किल हो जाएगा. इस तरह की कार्रवाई से नशे के बाकी सौदागरों में भी खौफ पैदा होगा.