गाजियाबाद: मोदीनगर में हाईवे पर तैनात दो पुलिसकर्मियों पर ट्रकों से अवैध वसूली का आरोप लगा है. वहीं मामले की जांच के बाद दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.
आपको बता दें कि गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी को एक ट्रांसपोर्टर की तरफ से एक शिकायत दी गई थी. शिकायत में कहा गया था कि हाईवे पर तैनात हेड कांस्टेबल सियाराम और कांस्टेबल सुधीर कुमार वाहनों से वसूली करते हैं.
इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने प्रारंभिक जांच कराई. जिसके बाद दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया. दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ आगे की जांच एसपी देहात नीरज कुमार को सौंपी गई है.
पहले भी लगे हैं आरोप
पहले भी कई बार पुलिस पर इस तरह के आरोप लग चुके हैं और ऐसी कार्रवाई भी होती रही है. लेकिन फिर भी कुछ पुलिसकर्मी अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं. हालांकि गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने साफ कर दिया है कि भ्रष्टाचार को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.