ETV Bharat / state

गाजियाबाद में नाले में डूबने से 12 साल के बच्चे की मौत

गाजियाबाद के विजयनगर इलाके में 12 वर्षीय बच्चा स्कूल से साइकिल से घर लौट रहा था. इलाके में हुई बारिश की वजह से नाला ओवरफ्लो हो गया था, जिससे बच्चा नाले में गिर गया और उसकी मौत हो गई.

author img

By

Published : Jul 22, 2019, 8:54 PM IST

नाले में डूबने से बच्चे की मौत.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बारिश के साथ ही सामान्य नाला मौत के नाले में तब्दील हो गया. नाले में डूबने से 12 साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई. पांच घंटे तक मासूम को नाले में तलाशने के बाद उसे बाहर निकाला गया.

नाले में डूबने से बच्चे की मौत.

जानें पूरा मामला-
मामला विजय नगर का है. 12 साल का मासूम दीपांशू सेंट टेरेसा स्कूल से पढ़ाई कर साइकिल से घर लौट रहा था. गाजियाबाद में हुई बारिश की वजह से नाला ओवरफ्लो हो गया है. इसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने नगर निगम के पास की थी, लेकिन नगर निगम ने कोई कार्रवाई नहीं की. पानी नाले से बाहर आ गया था और बच्चा उसी में फिसल गया, जिससे वह नाले में गिर गया.

इसके बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद एनडीआरएफ की मदद से बच्चे को बाहर निकाला गया. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बारिश के साथ ही सामान्य नाला मौत के नाले में तब्दील हो गया. नाले में डूबने से 12 साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई. पांच घंटे तक मासूम को नाले में तलाशने के बाद उसे बाहर निकाला गया.

नाले में डूबने से बच्चे की मौत.

जानें पूरा मामला-
मामला विजय नगर का है. 12 साल का मासूम दीपांशू सेंट टेरेसा स्कूल से पढ़ाई कर साइकिल से घर लौट रहा था. गाजियाबाद में हुई बारिश की वजह से नाला ओवरफ्लो हो गया है. इसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने नगर निगम के पास की थी, लेकिन नगर निगम ने कोई कार्रवाई नहीं की. पानी नाले से बाहर आ गया था और बच्चा उसी में फिसल गया, जिससे वह नाले में गिर गया.

इसके बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद एनडीआरएफ की मदद से बच्चे को बाहर निकाला गया. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Intro:गाजियाबाद में बारिश आते ही सामान्य नाला मौत के नाले में तब्दील हो गया। और यह नाला 12 साल के मासूम को निगल गया। 5 घंटे तक मासूम की तलाश की गई। लेकिन बच्चा जब बाहर निकला तो मृत था। एक बार फिर सामने आ गया है कि सरकारी डिपार्टमेंट नहीं सुधरेंगे।



Body:गाजियाबाद के विजयनगर इलाके में रहने वाला 12 साल का मासूम दीपांशु अब इस दुनिया में नहीं है। उसके परिवार की आंखें नम है। सरकारी लापरवाही उसे मौत के मुंह में ले गई। मामला विजय नगर इलाके का ही है।जहां पर सेंट टेरेसा स्कूल में पढ़ने वाला मासूम साइकिल पर पढ़ाई करके अपने घर लौट रहा था। गाजियाबाद में हुई बारिश की वजह से नाला ओवरफ्लो हो गया था। जिसकी शिकायत पास के लोगों ने नगर निगम के पास की थी। लेकिन नगर निगम ने कोई कार्यवाही नहीं की। पानी नाले से बाहर आ गया था और बच्चा उसी में फिसल गया। साइकिल समेत बच्चा जब अंदर गया तो 12 साल की बच्ची ने देख लिया। इसके बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। और करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद एनडीआरएफ की मदद से बच्चे को बाहर निकाला गया। अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।


बाइट रविंद्र कुमार सीएमएस सरकारी जिला अस्पताल


घटना से साफ है कि सरकारी डिपार्टमेंट नहीं सुधरेंगे।इससे पहले भी इस तरह के हादसे हो चुके हैं। लेकिन प्रशासन सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। नगर निगम ने पहले ही दावा कर दिया था कि सभी नालों की सफाई कराई जा चुकी है लेकिन हकीकत सामने आ चुकी है।





Conclusion:सवाल यह है कि बार-बार ऐसे हादसे होने के बावजूद भी क्यों सबक नहीं लिया जा रहा है। क्यों मासूम बच्चों की मौत के यह नाले खुले हुए हैं।आखिर कब तक बच्चों की जान जाती रहेगी और प्रशासन मूकदर्शक बना रहेगा।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.