नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बनी सुपरटेक इको विलेज- 2 की सोसाएटी में पिछले छह दिनों से पानी नहीं आ रहा है. 20वीं मंजिल से उतरकर लोग टैंकर से पानी भरने को मजबूर हैं. इस सोसायटी में पानी को लेकर त्राहिमाम मचा हुआ है, जिसकी वजह से रेजिडेंट्स आक्रोश में हैं. रेजिडेंट्स ने बताया कि सुपरटेक बिल्डर ने सोमवार से पानी आने की बात कही है.
'लगता है चॉल में रहते हैं'
सुपरटेक इको विलेज-2 की महिला रंजना श्रीवास्तव ने बताया कि ऐसा लगता है कि वो आलीशान फ्लैट्स में नहीं बल्कि किसी चॉल में रहते हैं. उन्होंने बताया कि बेटी स्कूल से घर पहुंची है, पानी नहीं है, वो रोने लगी. ऐसे में उसके नहाने और बर्तन धुलने के लिए पानी लेने आए हैं. यहां के लोगों की स्थिति गांव से भी ज्यादा खराब हो गई है.
जल नहीं तो जीवन कैसा?
आक्रोशित महिलाओं ने कहा कि जल जीवन है, लेकिन यहां जल नहीं तो जीवन कैसा. ऐसी स्थिति होना शर्मनाक है. बच्चे, पति, घर के बड़े बुजुर्गों का ख्याल रखने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. सुपरटेक इको विलेज-2 के रेजिडेंट्स ने जिला प्रशासन ने कहा कि 'प्लीज हमें पानी दे दो' की अपील की.