नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन के चलते लोग काफी परेशान हो गए हैं. गरीब और मजबूर लोगों को खाने के लिए खाना नहीं मिल रहा है. जिसकी वजह से लोग दर-दर भटकने को मजबूर हैं. दिल्ली सरकार ने खाने की सुविधा के लिए 350 सेंटर दिल्ली के सरकारी स्कूलों में बनाये हैं. जहां पर दिल्ली सरकार की तरफ से खाना पहुंचाया जाएगा और जिसे गरीब मजबूर लोग खा सकेंगे.
स्कूलों में बने सेंटर
बख्तावरपुर के सरकारी स्कूल में भी दिल्ली सरकार का मजदूरों के लिए खाना आ रहा है. लोग वहां काफी देर से इंतज़ार कर रहे लोगों का सब्र जवाब दे गया लेकिन खाना नहीं आया. जबकि दिल्ली सरकार के प्रतिनिधियों का कहना है कि एक वैन में दो-तीन जगह का खाना आता है. पहले दूसरे नजदीकी सेंटर पर खाना छोड़ा जाएगा फिर यहां पर खाना आएगा. खाने के इंतजार में 50 से ज्यादा लोग खड़े हुए हैं. यह लोग दिहाड़ी मजदूर है लॉकडाउन के चलते इनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. इनके पास खाने के लिए न खाना और न ही जेब में पैसे हैं.
किसी तरह रात कट जाती है, भूख लगने पर तलाशते है खाना
इनमें कुछ लोग तो ऐसे हैं जो दिल्ली के दूसरे इलाकों ओर बाहरी राज्यों से यहां काम करने के लिए आए हुए हैं. लॉकडाउन होने की वजह से काम धंधे सब कुछ बंद हो गए और अब यह दूसरों के सहारे अपनी जिंदगी गुजर बसर करने को मजबूर हैं. किसी तरह रात तो कहीं भी काट लेते हैं लेकिन जब भूख लगती है तो खाना खाने के लिए जगह तलाशते हैं. जहां पर खाना मिल रहा है, वहां लंबा इंतजार करना पड़ता है, अब दिल्ली सरकार ने इनके लिए खाने की व्यवस्था तो की है लेकिन लोगों को समय पर खाना नहीं मिल पा रहा है.
जरूरत है कि ऐसी आपदा की स्थिति में दिल्ली सरकार समय पर लोगों के लिए खाना पहुंचाए ताकि ये लोग खा सके, जिससे दूसरे राज्यों में बैठे हुए इनके घर परिवार के लोगों को सुनिश्चित हो सके कि दिल्ली में इनके अपनो को खाना मिल रहा है और इनकी जान भी बच जाएगी.