नई दिल्ली/नोएडा: योगी सरकार के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने प्रदेश सरकार के ढाई सालों के कामकाज का लेखा-जोखा पेश किया. सरकार के ढाई साल के कार्यकाल पर प्रकाश डाला और शासन की प्राथमिकताओं को बताया.
गन्ना किसानों को दिया 72 हजार करोड़ रुपये
गौतमबुद्ध नगर के जिला प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह ने जेवर एयरपोर्ट, स्वास्थ्य, किसान, शिक्षा, होम बायर्स समेत कई अन्य मुद्दों पर बात की और सरकार के आंकड़ों को पेश किया. उन्होंने बताया कि सरकार ने गन्ना किसानों की कर्ज माफी को प्राथमिकता पर दी. 66 लाख किसानों के किसान कार्ड बनवाए. 72 हजार करोड़ रुपये गन्ना किसानों को दिया. 80 हजार किलोमीटर की सड़कों को ठीक कराया. शिक्षा में नकल की व्यवस्था को बंद किया. आयुष्मान भारत योजना से 56 लाख लोगों को फायदा दिया.
मोटर व्हीकल एक्ट पर विचार करेगी सरकार
उन्होंने शाहबेरी के प्रकरण पर कहा कि दोषी बिल्डरों पर कार्रवाई की गई है और IIT से सेफ्टी चेकअप कराया जा रहा है. लीगल बिल्डर को सरकार की तरफ से आश्वस्त भी किया. प्रभारी मंत्री ने नए MV एक्ट के हो राह विरोध पर भी कहा कि सरकार इस पर विचार करेगी और जरूरत महसूस हुई तो चालान के दाम कम किए जाएंगे.