ग्रेटर नोएडाः ग्रेटर नोएडा के जेवर में बनने वाले इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार मुस्तैद नजर आ रही है. इसे लेकर उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ग्रेटर नोएडा पहुंचे. यहां उन्होंने यमुना विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ एयरपोर्ट निर्माण को लेकर एक बैठक की.
इस दौरान नागरिक उड्डयन मंत्री ने जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. बैठक के दौरान प्राधिकरण के अधिकारी व जिले के प्रशासनिक अधिकारी सहित एयरपोर्ट बनाने वाली कंपनी के अधिकारी भी मौजूद रहे. मंत्री नंद गोपाल नंदी ने बताया कि जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर अधिकारियों के साथ एक बैठक की गई है, जिसमें धरातल पर किस तरह से तेजी से काम हो, इसे लेकर चर्चा की गई.
2 से 4 महीने में शिल्यान्यास
नंद गोपाल गुप्ता ने कहा कि अगले 2 से 4 महीने में एयरपोर्ट का शिल्यान्यास हो जाएगा. सभी विभागों को साफ तौर पर निर्देश दिए गए हैं कि एयरपोर्ट के किसी भी मामले में कोई भी लापरवाही न हो और न ही कोई विभाग एक-दूसरे पर काम टाले. उन्होंने कहा कि 2023 के अंत तक जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उड़ान शुरू हो जाएगी.