नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाः ग्रेटर नोएडा के दादरी इलाके में ट्रक लूटने की कोशिश कर रहे दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि बदमाशों को पकड़ने के दौरान दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ हो गई. जवाबी कार्रवाई में उन्हें पकड़ लिया गया. बदमाशों के पास से एक गाड़ी, तमंचा और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए हैं. पुलिस इसकी जांच में जुट गई है.
ग्रेटर नोएडा में ट्रक लूटने की फिराक में दो बदमाश गिरफ्तार
एडीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि दादरी थाने में सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ बदमाश ट्रक लूटने की फिराक में हैं. इस क्रम में पुलिस की टीम ने तुरंत घेराबंदी की. इसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने इसपर जवाबी कार्रवाई की. इसमें दो बदमाशों को पैर में गोली लगी. उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और अस्पताल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि उनसे जब पूछताछ की गई तो बदमाशों ने ईस्टर्न पेरीफेरल पर हुई ट्रक लूट की घटना को भी कबूला. इनकी निशानदेही पर ट्रक की बरामदगी की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः नोएडा: ट्रक ड्राइवर से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन शातिर गिरफ्तार
बता दें कि विगत 14 जून को ईस्टर्न पेरीफेरल पर तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर पहले ट्रक चालक को बंधक बनाया फिर उसमें लदा 10 लाख रुपये की कीमत का एलुमिनियम लेकर फरार हो गए. बदमाश ट्रक को हरियाणा ले गया फिर उसमें लदा सामान किसी और ट्रक में लादकर फरार हो गए. पुलिस ने इन सामानों को खरीदने के आरोप में दो कबाड़ीवाले को भी गिरफ्तार किया था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप