ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के दादरी में आवारा सांडों का आतंक दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है. आलम यह है कि आवारा पशुओं के चलते सड़क पर चलना भी दुश्वार हो गया है. सुबह-शाम सड़क पर ही आवारा सांड आपस में लड़ते हुए नजर आते हैं. जिसके चलते कई बार हादसे भी हो चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद भी आवारा सांडों को पकड़ने के लिए कोई उचित कदम प्रशासन की तरफ से नहीं उठाया जा रहा.
आवारा सांडों की लड़ाई उत्तर प्रदेश के सबसे हाइटेक शहर कहे जाने वाले ग्रेटर नोएडा के दादरी की है. दो आवारा पशु आपस में भिड़ गए तो कुछ देर के लिए ट्रैफिक बाधित हो गया. सड़क से गुजरती गाड़ियां जहां-तहां खड़ी हो गईं. ऐसा नहीं है कि जिला प्रशासन को आवारा पशुओं के बढ़ते आतंक की जानकारी नहीं है.
आए दिन फसलें चौपट करना और जहां-तहां इस तरह से लड़ाइयों की बात आती रहती है, लेकिन इसका कोई समाधान नहीं किया जा रहा है. आए दिन आवारा पशुओं के आतंक के चलते लोग चोटिल हो रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः ड्रग तस्करी में अफ्रीकी नागरिक गिरफ्तार, 272 ग्राम स्मैक और स्कूटी बरामद
अक्सर ये आवारा पशु अथॉरिटी के रखे डस्टबिन भी तोड़ देत है. कूड़ा यहां-वहां फैला देते हैं, लेकिन इस ओर से प्रशासन पूरी तरह अंजान बना हुआ है. आवारा पशुओं का ये आतंक किसी एक जिले की बात नहीं है. सूबे के तमाम जिलों में ऐसी या इससे भी खतरनाक हालत देखने को मिल जाएगी.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप