नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: बीटा-2 कोतवाली में सुंदर पाठ का आयोजन किया गया. इस खास मौके पर सभी पुलिसकर्मियों ने मिलकर कोतवाली में बने मंदिर के प्रांगण में सुंदरकांड का पाठ किया. साथ ही भजन-कीर्तन कर हनुमान जी को याद किया.
इतना ही नहीं सुंदरकांड पाठ के बाद हवन किया गया जिसमें पुलिसकर्मियों और पुलिस अधिकारियों ने हिस्सा लिया. इस पाठ में स्थानीय लोगों ने भी हिस्सा लिया. सुंदरकांड पाठ के बाद प्रसाद वितरण किया गया और कामना की गई की देश में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहे.