नोएडाः जिले में बढ़ते क्राइम को देखते हुए पुलिस ने अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ अभियान की शुरुआत की है. पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने आदेश जारी किया है कि अवैध रूप से हथियार रखने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर उनकी गिरफ्तारी की जाए. इसके तहत पूरे जिले में डीसीपी से लेकर चौकी प्रभारी तक सभी चेकिंग अभियान में जुट गए हैं.
अवैध तमंचे के साथ आरोपी गिरफ्तार
अभियान के तहत 6 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया. कुछ लोगों के पास से असलहा के साथ अन्य सामान भी बरामद हुए हैं. पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है. पुलिस ने अभियान के तहत ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क के पास से विपिन को तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. बिसरख थाना पुलिस ने चार मूर्ति चौराहे के पास से चमन लाल को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है.
थाना फेज-3 पुलिस ने परथला के पास से सुनील को असलहा के साथ पकड़ा है. थाना फेज-2 पुलिस ने फायर स्टेशन के पास से सोमबीर उर्फ टीलुआ को गिरफ्तार किया है. थाना सेक्टर 58 पुलिस ने रंजीत को अवैध तमंचा, कारतूस और 26 पुड़िया गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं थाना फेजट-2 पुलिस ने सेक्टर 83 स्थित मेट्रो स्टेशन के पास से मोहित को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तारी के संबंध में पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने कहा कि जिले में शांति और कानून व्यवस्था को जो भंग करेगा, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. जो भी व्यक्ति अवैध रूप से असलहा रखेगा, उसके खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि किसी भी अपराधी को नहीं बख्शा जाएगा.