नई दिल्ली: DMRC के नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन का एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. मेट्रो में सिक्योरिटी की जिम्मेदारी संभाल रहे सीआईएसएफ के अलावा प्राइवेट गार्ड हाथ में लाठी लेकर लोगों को डराते धमकाते दिखाई दिए. ट्विटर पर हार्दिक जैन नाम के ट्विटर हैंडल से शिकायत के बाद सीआईएसएफ और डीएमआरसी सख्ते में आ गया.
वीडियो बना कर ट्वीटर पर डाला
नोएडा के इलेक्ट्रॉनिक सिटी सेंटर पर मेट्रो में भीड़ होने के कारण बाहर निकलते समय सीआईएसएफ के जवानों के साथ मेट्रो स्टेशन पर प्राइवेट गार्ड्स भी मौजूद थे. उस दौरान एक प्राइवेट गार्ड ने भीड़ को काबू करने के लिए लाठी उठाकर डराना शुरू कर दिया. इस घटना का वीडियो बना कर हार्दिक जैन ने ट्विटर पर डीएमआरसी को टैग करते हुए शिकायत की कि मेट्रो पैसेंजर के साथ इस तरह का व्यवहार ठीक नहीं. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अन्य तरीके भी हो सकते है. क्या इस व्यक्ति को इस तरह से मारने का अधिकार है? ये सही तरीका नहीं है.
वीडियो पर DMRC ने दिया जवाब
इस ट्वीट के कुछ देर बाद डीएमआरसी ने ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि डीएमआरसी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए इस तरह के तरीकों को स्वीकार नहीं करता है. डीएमआरसी ने आगे लिखा कि सीआईएसएफ से इस विषय को रखेंगे. साथ ही पब्लिक भी मेट्रो में डेकोरम को बनाएं रखें.
CISF ने भी दी मामले पर सफाई
वहीं सीआईएसएफ़ ने अपने ट्विटर हैंडल से सफाई देते हुए कहा कि उसी समय के हमने दूसरे वीडियो देखे. सीआईएसएफ के जवान शांति से भीड़ को संभाल रहे थे. सफ़ाई देते हुए कहा कि लाठी हाथ में लिए सरकारी नहीं प्राइवेट सुरक्षा गार्ड है.