नोएडा : नोएडा के थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर आठ बिजली घर के पास शिव कुमार नामक ड्राइवर काे उसकी दूसरी पत्नी और पत्नी के रिश्तेदार ने गाेली मार दी. पुलिस काे दिये बयान में घायल शिव ने ऐसा ही बताया. हालांकि पुलिस काे मामला संदिग्ध लग रहा है. पुलिस की मानें ताे घायल ड्राइवर शातिर है. 2019 में छेड़खानी के आराेप से बचने के लिए उसने खुद काे चाकू मार लिया था.
जानाकरी के अनुसार, शिव कुमार नगला चंदर, जिला हाथरस का रहने वाला है. गाेली उसके बाएं पैर में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल हालत में नोएडा के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत बिगड़ता देख डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया. वैन चालक को संदिग्ध परिस्थितियों में लगी गोली और उसके आपराधिक इतिहास के संबंध में जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी नोएडा (Additional DCP Noida) रणविजय सिंह ने बताया कि शिवकुमार के बाएं पैर में पीछे की तरफ गोली लगी है.
ये खबर भी पढ़ेंः पुलिस कमिश्नर ने किया नोएडा स्टेडियम और चिल्ला बॉर्डर का औचक निरीक्षण
दूसरी पत्नी से इसका विवाद चल रहा है और कोर्ट में मुकदमा भी दर्ज है. प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध है. हर पहलू पर मामले की छानबीन की जा रही है, जो भी साक्ष्य मिलेंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पीड़ित शिव कुमार ने बताया कि उसने करीब डेढ़ साल पहले दूसरी शादी की थी. उसके छह बच्चे हैं. दूसरी पत्नी और उसके घर वालों ने ही गोली मारी है. साथ ही जेब से 1500 रुपये भी निकाल लिये.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शिव की पहली पत्नी उसे छाेड़कर अपने मौसेरे भाई के साथ चली गई थी. इससे नाराज शिव कुमार ने अपनी पांच साल की बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी थी. इस मामले में वह 10 साल की सजा भी काट चुका है. 2019 में इसके ऊपर छेड़खानी का मुकदमा दर्ज है. उस मुकदमे से बचने के लिए इसने खुद को चाकू भी मार लिया था.