नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में जर्जर सड़कों और स्ट्रीट लाइटों को सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे की वजह से ठीक किया गया था. सीएम योगी आदित्यनाथ के आने से पहले ही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने जर्जर हालत में गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी से गढ़वा जाने वाली रोड की मरम्मत करा दी थी.
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी के ठीक सामने बनी सड़क को चमका तो दिया, लेकिन गेट नंबर 2 से दनकौर तक जाने वाली सड़क में पहले की तरह गहरे-गहरे गड्ढे दिखाई दिए, जहां से रोज काफी वाहनों का गुजरना होता है.
दरअसल अधिकारी सिर्फ उन सड़कों और लाइटों को सही कर रहे थे. जिस सड़क से सीएम योगी आदित्यनाथ को गुजरना था, लेकिन उसके अगल-बगल की लाइटों और सड़कों की मरम्मत पर उनका ध्यान नहीं था.
इसे भी पढ़ें- आगरा के 6 मरीजों में मिले कोरोना वायरस के लक्षण, भेजे गए दिल्ली
सीएम योगी आदित्यनाथ के गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी में रात्रि विश्राम के बाद नोएडा के सेक्टर 37 के पास बने बोटेनिकल गार्डन पर शिलान्यास का कार्यक्रम था. ताज्जुब की बात है कि जिला प्रशासन को गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी के सामने बनी रोड में गड्ढे नहीं दिखाई दिए.