ETV Bharat / state

नोएडा में तस्करों ने पुलिस को बनाया बंधक - चांचली गांव में पुलिस को मारा

ग्रेटर नोएडा के जेवर थाना क्षेत्र के चांचली गांव में पुलिस को बंधक बनाकर बदसलूकी और अभद्रता करने की घटना सामने आई है. उक्त मामले में पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. फरार आरोपियों की तलाश जा रही है.

noida news
नोएडा में तस्करों ने पुलिस को बनाया बंधक.
author img

By

Published : Jun 3, 2021, 2:27 PM IST

नोएडा: ग्रेटर नोएडा के जेवर थाना क्षेत्र के चांचली गांव में पुलिस को बंधक बना कर बदसलूकी करने का मामला सामने आया है. पुलिस चांचली गांव में गांजा तस्कर के घर दबिश देने पहुंची थी, तभी तस्कर के परिवार के लोगों सहित आसपास वालों ने पुलिस को बंधक बनाकर बदसलूकी की और साथ ही सरकारी कार्य में बाधा भी डाली, जिसके मद्देनजर पुलिस ने दो महिलाओं सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

मारपीट करने के आरोप में तीन गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा के थाना जेवर पुलिस द्वारा सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए पुलिस के साथ अभद्रता करने वाले तीन अभियुक्तों को उनके निवास स्थान से गिरफ्तार किया गया है, जिसमें मुख्य अभियुक्त बलवीर, अभियुक्ता नीतू और रजनी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: गांव में पानी की समस्या देख बुजुर्ग ने खोद डाला कुआं



शेष फरार आरोपियों की तलाश जारी

पुलिस के साथ बदसलूकी, मारपीट और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में की गई गिरफ्तारी के संबंध में एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि ग्राम चांचली में थाना जेवर पुलिस द्वारा गांजा बेचने की सूचना पर दबिश दी गयी. दबिश के दौरान अभियुक्तों द्वारा पुलिस के कार्यों में बाधा उत्पन्न करते हुए पुलिस के साथ अभद्रता व मारपीट की गयी, जिसमें 3 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. साथ ही बताया कि फिलहाल शेष फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस ने गिरफ्त में आए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

नोएडा: ग्रेटर नोएडा के जेवर थाना क्षेत्र के चांचली गांव में पुलिस को बंधक बना कर बदसलूकी करने का मामला सामने आया है. पुलिस चांचली गांव में गांजा तस्कर के घर दबिश देने पहुंची थी, तभी तस्कर के परिवार के लोगों सहित आसपास वालों ने पुलिस को बंधक बनाकर बदसलूकी की और साथ ही सरकारी कार्य में बाधा भी डाली, जिसके मद्देनजर पुलिस ने दो महिलाओं सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

मारपीट करने के आरोप में तीन गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा के थाना जेवर पुलिस द्वारा सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए पुलिस के साथ अभद्रता करने वाले तीन अभियुक्तों को उनके निवास स्थान से गिरफ्तार किया गया है, जिसमें मुख्य अभियुक्त बलवीर, अभियुक्ता नीतू और रजनी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: गांव में पानी की समस्या देख बुजुर्ग ने खोद डाला कुआं



शेष फरार आरोपियों की तलाश जारी

पुलिस के साथ बदसलूकी, मारपीट और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में की गई गिरफ्तारी के संबंध में एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि ग्राम चांचली में थाना जेवर पुलिस द्वारा गांजा बेचने की सूचना पर दबिश दी गयी. दबिश के दौरान अभियुक्तों द्वारा पुलिस के कार्यों में बाधा उत्पन्न करते हुए पुलिस के साथ अभद्रता व मारपीट की गयी, जिसमें 3 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. साथ ही बताया कि फिलहाल शेष फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस ने गिरफ्त में आए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.