ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के beta-2 थाना क्षेत्र के चुहरपुर के पास थाना पुलिस, स्टार 1, स्टार टू और एसओजी की टीम ने चेकिंग अभियान देर शाम चला रखा था. इसी दौरान एक स्विफ्ट गाड़ी पुलिस को दिखी. जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया. इस गाड़ी में बैठे लोगों ने पुलिस पार्टी पर फायर कर भागने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायर किया तो बदमाश गाड़ी छोड़कर भागने लगे. पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी वहीं दूसरा बदमाश पकड़ा गया.
सुपारी लेकर की थी एडवोकेट की हत्या
पकड़े गए बदमाशों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि पिछले 17 दिसंबर को एडवोकेट की हत्या में इन दोनों ने ही की थी. सुपारी लेकर हत्या को अंजाम दिया था. दोनों ही बदमाशों को पुलिस ने हिरासत में लेते हुए घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है. वहीं दूसरे बदमाश से पूछताछ की जा रही है.
घटना में इस्तेमाल कार और पिस्टल बरामद
ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 क्षेत्र में चुहरपुर अंडर पास के पास थाना बीटा 2 पुलिस, एसओजी स्टार 1 और स्टार 2 टीम और बदमाशों के बीच जांच के दौरान हुई पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश संजीव उर्फ सोनू निवासी जनपद हाथरस गोली लगने से घायल हो गया. एक अन्य फरार बदमाश सुभाष निवासी बुलंदशहर को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है. बदमाशों के कब्जे से घटना में इस्तेमाल एक स्विफ्ट वीडीआई कार, एक कंट्री मेड पिस्टल मय कारतूस व 10000 रुपये बरामद किया गया है. बदमाश को उपचार के लिए जनपद अस्पताल भेजा गया है.
दोनों बदमाश 17 दिसंबर को बीटा 2 थाना क्षेत्र मे हुई एडवोकेट की हत्या में शामिल हैं. बदमाशों ने बताया कि सुभाष ने घटना के दिन स्विफ्ट वीडीआई गाड़ी से सोनू को एडवोकेट के घर के पास छोड़ा था. 2,00,000 रुपये सुपारी पर यह हत्या हुई थी. जिसमें 1,00,000 एडवांस दिया गया था, 1,00,000 काम करने के बाद देना तय हुआ था. आज 1,00,000 रुपये लेने के लिए आए थे.