नोएडा: नोएडा में थाना फेस 2 क्षेत्र स्थित गंदे नाले के पास 2 दिन पूर्व 38 लाख रुपये की लूट की गई थी. मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटी हुई रकम को बरामद कर लिया है. जानकारी के अनुसार उसी कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी ने 38 लाख रुपये की लूट अपने ही रिश्तेदारों के साथ मिलकर की थी.
नोएडा में 8 जनवरी को थाना फेस-2 क्षेत्र के गंदे नाले के पास से साहिबाबाद स्थित एक पेट्रोलियम कंपनी के कर्मचारी हेम प्रकाश से अज्ञात बदमाशों ने 38 लाख रुपये लूट लिए थे. घटना की रिपोर्ट कंपनी के अकाउंटेंट महेश ने थाने में दर्ज कराई. नोएडा पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से लूट की रकम बरामद हुई है.
एसपी ने दी जानकारी
एसपी ने बताया कि घटना की जांच कर रही पुलिस ने पीड़ित हेम प्रकाश से पूछताछ की तो उसके बयान में विरोधाभास था. उन्होंने बताया कि शक होने पर जब पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि उक्त लूट की योजना उसने अपने रिश्तेदार अमित बघेल और महेश के साथ मिलकर रची थी.
इसे भी पढ़ें- बिजनौर: मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतरा, बड़ा हादसा टला
उसने पुलिस को बताया कि वह पैसा लेकर भंगेल के पास पहुंचा. वहां पर उसने रुपयों से भरा बैग अपने रिश्तेदार अमित बघेल और महेश को दे दिया. फिर लूट की झूठी सूचना पुलिस को दी. एसपी ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में हेम प्रकाश, अमित बघेल और महेश को गिरफ्तार कर लिया है.