ETV Bharat / state

नोएडा: कचरे से तैयार होगी PNG गैस, 1 हफ्ते में प्लांट का काम होगा शुरू

इन्वायरो केयर वेंचर नाम की कंपनी नोएडा सेक्टर 30 में प्लांट लगाएगी. जानकारी के मुताबिक अगले 1 हफ्ते में प्लांट लगाने का काम शुरू हो जाएगा. इसमें कूड़े से पीएनजी गैस उत्पादित की जाएगी.

author img

By

Published : Jul 15, 2019, 8:32 PM IST

कचरे से तैयार होगी PNG गैस.

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 30 में बॉयोमिथेनाइजेशन प्लांट लगाया जा रहा है. इसमें कूड़े से पीएनजी गैस उत्पादित की जाएगी. प्लांट की क्षमता 500 किलो है. यहां से उत्पादित होने वाली गैस को बेचा भी जाएगा. प्लांट के लिए वेंडर को सब्सिडी भी मिलेगी.

कचरे से तैयार होगी PNG गैस.

1 अगस्त से होगा प्लांट लगाने का काम शुरू-
इन्वायरो केयर वेंचर नाम की कंपनी नोएडा सेक्टर 30 में प्लांट लगाएगी. जानकारी के मुताबिक, अगले एक हफ्ते में प्लांट लगाने का काम शुरू हो जाएगा. वहीं 15 अगस्त तक प्लांट से उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा. इसकी क्षमता 500 किलो कचरे की होगी. इस प्लांट से गैस का उत्पादन कर उसे बेचने का काम भी होगा. गैस की बिक्री से जो भी पैसे आएंगे, उसी से कर्मचारियों को सैलरी दी जाएगी.

निजी स्कूलों को बेचा जाएगा गैस-
प्लांट से तैयार गैसों को निजी स्कूलों से संपर्क कर उनके कैंटिनों को बेचा जाएगा. इसके रखरखाव की पूरी जिम्मेदारी संबंधित एजेंसियों पर होगी. वहीं प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि अगर यह प्लांट सफल रहा तो नोएडा के आरडब्ल्यूए सेक्टरों में इसे लगाया जाएगा.

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 30 में बॉयोमिथेनाइजेशन प्लांट लगाया जा रहा है. इसमें कूड़े से पीएनजी गैस उत्पादित की जाएगी. प्लांट की क्षमता 500 किलो है. यहां से उत्पादित होने वाली गैस को बेचा भी जाएगा. प्लांट के लिए वेंडर को सब्सिडी भी मिलेगी.

कचरे से तैयार होगी PNG गैस.

1 अगस्त से होगा प्लांट लगाने का काम शुरू-
इन्वायरो केयर वेंचर नाम की कंपनी नोएडा सेक्टर 30 में प्लांट लगाएगी. जानकारी के मुताबिक, अगले एक हफ्ते में प्लांट लगाने का काम शुरू हो जाएगा. वहीं 15 अगस्त तक प्लांट से उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा. इसकी क्षमता 500 किलो कचरे की होगी. इस प्लांट से गैस का उत्पादन कर उसे बेचने का काम भी होगा. गैस की बिक्री से जो भी पैसे आएंगे, उसी से कर्मचारियों को सैलरी दी जाएगी.

निजी स्कूलों को बेचा जाएगा गैस-
प्लांट से तैयार गैसों को निजी स्कूलों से संपर्क कर उनके कैंटिनों को बेचा जाएगा. इसके रखरखाव की पूरी जिम्मेदारी संबंधित एजेंसियों पर होगी. वहीं प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि अगर यह प्लांट सफल रहा तो नोएडा के आरडब्ल्यूए सेक्टरों में इसे लगाया जाएगा.

Intro:500 किलो कचरे से बनेगी 20 किलो गैस। नोएडा के सेक्टर 30 में लगेगा बॉयोमिथेनाइजेशन प्लांट। इस प्लांट में कूड़े से PNG गैस का उत्पादन होगा। प्लांट की क्षमता 500 किलो है। यहां से उत्पादित होने वाली गैस को बेच भी जाएगा। नोएडा प्राधिकरण प्लांट के लिए वेंडर को सब्सिडी देने की बात भी कह रहा है।


Body:इन्वायरो केयर वेंचर नाम की कंपनी नोएडा सेक्टर 30 में प्लांट लगाएगी। जानकारी पर मालूम पड़ा कि अगले 1 हफ्ते में प्लांट लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। वहीं 15 अगस्त तक प्लांट से उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा। इसकी क्षमता 500 किलो कचरे की होगी। इस प्लांट से गैस का उत्पादन कर उसे बेचने का काम भी होगा गैस की बिक्री से जो भी पैसे आएंगे उससे कंपनी के लिए काम करने वाले लोगों को सैलरी दी जाएगी।


Conclusion:इन्वायरो केयर वेंचर कंपनी के खर्चे खुद वहन करेगी और प्लांट लगाएगी। जानकारी पर मालूम पड़ा कि से उत्पादित होने वाली गैस को निजी स्कूलों से संपर्क कर उनके कैंटिनो को बेचा जाएगा। इसके रखरखाव की पूरी जिम्मेदारी संबंधित एजेंसी पर होगी। वहीं प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि अगर यह प्लांट्स सफल रहा तो नोएडा के आरडब्ल्यूए सेक्टरों में इसे लगाया जाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.