नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 30 में बॉयोमिथेनाइजेशन प्लांट लगाया जा रहा है. इसमें कूड़े से पीएनजी गैस उत्पादित की जाएगी. प्लांट की क्षमता 500 किलो है. यहां से उत्पादित होने वाली गैस को बेचा भी जाएगा. प्लांट के लिए वेंडर को सब्सिडी भी मिलेगी.
1 अगस्त से होगा प्लांट लगाने का काम शुरू-
इन्वायरो केयर वेंचर नाम की कंपनी नोएडा सेक्टर 30 में प्लांट लगाएगी. जानकारी के मुताबिक, अगले एक हफ्ते में प्लांट लगाने का काम शुरू हो जाएगा. वहीं 15 अगस्त तक प्लांट से उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा. इसकी क्षमता 500 किलो कचरे की होगी. इस प्लांट से गैस का उत्पादन कर उसे बेचने का काम भी होगा. गैस की बिक्री से जो भी पैसे आएंगे, उसी से कर्मचारियों को सैलरी दी जाएगी.
निजी स्कूलों को बेचा जाएगा गैस-
प्लांट से तैयार गैसों को निजी स्कूलों से संपर्क कर उनके कैंटिनों को बेचा जाएगा. इसके रखरखाव की पूरी जिम्मेदारी संबंधित एजेंसियों पर होगी. वहीं प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि अगर यह प्लांट सफल रहा तो नोएडा के आरडब्ल्यूए सेक्टरों में इसे लगाया जाएगा.