नोएडा: कोरोना महामारी के चलते नोएडा के सेक्टर-8 स्थित बांस बल्ली जेजे कॉलोनी के लोग 70 दिनों तक हॉटस्पॉट एरिया में रहे. इन 70 दिनों तक प्रशासन द्वारा इस क्षेत्र को बैरिकेडिंग लगाकर चारों तरफ से ब्लॉक कर दिया गया था. इस दौरान किसी को भी घर से निकलने की इजाजत नहीं थी और न ही बाहर का कोई व्यक्ति एरिया में आ सकता था.
ऐसी स्थिति में 70 दिन बाद जब हॉटस्पॉट खुला तो लोगों ने अपने 70 दिन के अनुभव को ईटीवी भारत के साथ साझा किया. उन्होंने बताया कि यह 70 दिन किसी जेल से कम नहीं थे. तो वहीं कुछ लोगों ने कहा कि आने वाली पीढ़ियों को इस समय को कहानी के रूप में सुनाएंगे और जीवन में कभी भी ये 70 दिन नहीं भूलेंगे. बता दें कि 8 अप्रैल को सेक्टर 8 के पूरे एरिया को हॉटस्पॉट घोषित कर सील कर दिया गया.
प्रशासन द्वारा दी गई मदद
सेक्टर-8 हॉटस्पॉट एरिया में प्रशासन ने पके राशन के साथ ही सूखा राशन देने का काम प्रतिदिन किया था. साथ ही प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर लोगों की यथासंभव मदद की थी.
सेक्टर-8 बांस बल्ली में खुली दुकानें
प्रशासन ने 70 दिनों तक हॉटस्पॉट में रहने वाले सेक्टर-8 से हॉटस्पॉट हटा दिया, जिससे एरिया में अब सब कुछ पहले जैसा सामान्य हो गया. लोग अपनी रोजी-रोटी और काम धंधे में जुटने लगे हैं. साथ ही यहां बाजार भी खुल गया है.