नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 93b स्थित ओमेक्स सोसाइटी में आज 48 घंटे पूरे होने के बाद नोएडा प्राधिकरण बुलडोजर के साथ वहां पहुंचा. जहां सोसाइटी के लोगों द्वारा गेट बंद करके प्राधिकरण की टीम को अंदर आने से मना कर दिया गया. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल के साथ प्राधिकरण के अधिकारियों और सोसाइटी के रेजिडेंट के बीच वार्ता चल रही है पर किसी भी शर्त पर सोसाइटी के लोग प्राधिकरण के बुलडोजर को अंदर आने की अनुमति नहीं दे रहे हैं.
सोसायटी के लोगों का कहना है कि जिस किसी भी जगह पर प्राधिकरण को अतिक्रमण किया जाना लग रहा है, उन स्थानों को चिन्हित कर लोगों को अतिक्रमण हटाने के लिए बोला जाए ताकि लोग स्वयं अतिक्रमण को सुरक्षित तरीके से हटा सकें. इसके साथ ही सोसायटी के लोगों द्वारा यह भी कहा गया है कि सोसाइटी के अंदर परमिशन लेकर ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाले लोगों द्वारा जो भी अतिरिक्त कार्य कराए गए हैं वह सुरक्षा की दृष्टि से कराए गए हैं. किसी के भी द्वारा कोई अतिक्रमण नहीं किया गया है.
इसके साथ ही ओमेक्स सोसायटी में रहने वाले लोगों ने अपनी समस्याओं और बातों को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया है, जिसमें प्राधिकरण द्वारा अतिक्रमण हटाए जाने की कार्रवाई का विरोध जताया गया है और सोसाइटी के अंदर किए गए अतिक्रमण को कुछ समय दिए जाने पर खुद हटाए जाने की बात कह रहें हैं.
नोएडा के सेक्टर 93b स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी देखा जाए तो पिछले कई महीने से लगातार विवादों में चल रही है. शुरुआती दौर में जहां बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी द्वारा महिला से बदसलूकी किए जाने के बाद सोसायटी चर्चा में आई थी, उसके बाद लगातार एक के बाद एक मामले सामने निकल कर आते गए और सोसाइटी विवादों के घेरे में आती गई.
यह भी पढ़ें- कानपुर बिकरू कांडः विकास दुबे के भांजे पर NSA की कार्रवाई, 8 पुलिसकर्मियों को उतारा था मौत के घाट