ETV Bharat / state

चाय की चुस्की लेते रहे जनाब, लोग उड़ाते रहे सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां - दादरी पुलिस

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में इन दिनों दादरी में सोशल डिस्टेंसिंग की खूब धज्जियां उड़ रही हैं. वहीं प्रशासन द्वारा ड्यूटी पर लगाए गए कर्मचारी भी लोगों को कुछ नहीं कह रहे हैं. ऐसे में कोरोना का कहर कहां जा सकता है यह तो वक्त ही बताएगा.

etv bharat
दादरी में जमकर उड़ीं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां.
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 2:02 PM IST

ग्रेटर नोएडा: जिले के दादरी में सोशल डिस्टेंसिंग की खूब धज्जियां उड़ रही हैं. बैंक में आने वाले लोगों को कोरोना का जरा भी डर नहीं है. यहां एक-दूसरे से सटकर खड़े लोग कोरोना को ही डराते नजर आ रहे हैं. इन दिनों दादरी में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. बावजूद इसके लोग लगातार सरकार द्वारा बनाए गए कानूनों को तोड़कर किसी अनहोनी को बुलावा देने में लगे हुए हैं.

दादरी में जमकर उड़ीं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां.

नहीं हो रहा नियमों का पालन
दादरी में बैंक के बाहर लगी महिलाओं और पुरुषों की भीड़ ने कोविड-19 के नियमों की धज्जियां उड़ाईं. भीड़ के पास एक पुलिस कर्मचारी भी बैठा है, लेकिन वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने की बजाय चाय की चुस्कियां लेते नजर आया.

यह है सोशल डिस्टेंसिंग का नियम
कोविड-19 के नियमों के अनुसार कहीं भी भीड़ नहीं लगनी चाहिए. कम से कम 2 फीट की दूरी बनाकर रखनी चाहिए, लेकिन बैंक के बाहर अक्सर ही इस प्रकार की भीड़ नजर आती है, जो कि सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का सरासर उल्लंघन है.

ग्रेटर नोएडा: जिले के दादरी में सोशल डिस्टेंसिंग की खूब धज्जियां उड़ रही हैं. बैंक में आने वाले लोगों को कोरोना का जरा भी डर नहीं है. यहां एक-दूसरे से सटकर खड़े लोग कोरोना को ही डराते नजर आ रहे हैं. इन दिनों दादरी में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. बावजूद इसके लोग लगातार सरकार द्वारा बनाए गए कानूनों को तोड़कर किसी अनहोनी को बुलावा देने में लगे हुए हैं.

दादरी में जमकर उड़ीं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां.

नहीं हो रहा नियमों का पालन
दादरी में बैंक के बाहर लगी महिलाओं और पुरुषों की भीड़ ने कोविड-19 के नियमों की धज्जियां उड़ाईं. भीड़ के पास एक पुलिस कर्मचारी भी बैठा है, लेकिन वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने की बजाय चाय की चुस्कियां लेते नजर आया.

यह है सोशल डिस्टेंसिंग का नियम
कोविड-19 के नियमों के अनुसार कहीं भी भीड़ नहीं लगनी चाहिए. कम से कम 2 फीट की दूरी बनाकर रखनी चाहिए, लेकिन बैंक के बाहर अक्सर ही इस प्रकार की भीड़ नजर आती है, जो कि सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का सरासर उल्लंघन है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.