नोएडा: ग्रेटर नोएडा के बीटा टू थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ऑटो ने एक व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी. इसमें उस व्यक्ति की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच की और ऑटो चालक को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.
पुलिस को सूचना मिली कि कुमार मंगलम स्कूल के अपोजिट आईकॉन सोसायटी के पास सड़क पर एक व्यक्ति मृत अवस्था में पडा है. इस सूचना पर तत्काल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो घटनास्थल पर ऑटो का शीशा टूटा पड़ा मिला. जिस पर वाहन का नम्बर और वाहन पास चस्पा था.
मृतक के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
वहीं मामले के बारे में बताते हुए थाना प्रभारी बीटा टू सुजीत उपाध्याय ने बताया कि मृतक के भाई रंजीत ने घटना के संबंध में शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसके बाद ऑटो व चालक को गिरफ्तार कर मामले की जांच की जा रही है.