नोएडा: ग्रेटर नोएडा दनकौर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. होली के अवसर पर अधिक लाभ कमाने के लिए हरियाणा की शराब को यूपी ब्रान्ड के रेपर लगाकर तैयार करने वाले 4 अभियुक्तकों पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने रेपर, ढक्कन, खाली और भरी बोतल और हरियाणा मार्का शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
आरोपियों ने कबूला जुर्म
पुलिस ने तस्करों को बल्लूखेड़ा मन्दिर के पास बनी कोठरी से गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि अभियुक्तों ने बताया कि यह शराब और सारा सामान विष्णु जो हरियाणा का निवासी है वो लाकर देता है. विष्णु को रैपर सोनू अलीगढ़ से लाकर देता है. साथ ही विष्णु ही तैयार माल की सप्लाई करता है और हमसे हिस्सा भी ज्यादा लेता है.
पुलिस ने बताया कि मुनाफे में ये लोग हरियाणा से लाई इम्पेक्ट ब्रान्ड की शराब, जो 60 रुपये की आती है वो ये लाते हैं. हरियाणा की शराब को लोग कम पसंद करते हैं. वह कम रेट पर बेचनी पड़ती है. इसलिए ये लोग उत्तर प्रदेश में बिकने वाली शराब के फर्जी रैपर तैयार कराकर इन बोतलों पर चिपका कर करीब 600 रुपए की बेचते हैं.
इसे भी पढ़ें-चीनी लड़की से गाजियाबाद के युवक ने रचाई शादी, स्वास्थ्य विभाग बनाए रहा नजर
'होली के अवसर पर स्टॉक कर रहे थे शराब'
अभी तस्कर इन रैपरों को होली के अवसर पर अधिक लाभ लेने के लिए चिपका कर हरियाणा की शराब को स्टॉक कर रहे थे. स्टॉक कर इसे ठेकेदार सुन्दर सिंह के माध्यम से गांव लुकसर मे चरण सिंह ठेका मालिक के अंग्रेजी शराब के ठेके पर सप्लाई करते है.
पुलिस ने अवैध शराब के संबंध में मनोज, सुनील, बिजेन्द्र और निकेश को गिरफ्तार किया है. फरार आरोपियों में विष्णु चरण सिंह, सुन्दर सिंह और सोनू निवासी बल्लू खेड़ा है.
'फरार आरोपी जल्द होंगे गिरफ्तार'
पुलिस का कहना है कि इनके खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 में मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं इनके आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी ली जा रही है कि कब से इस धंधे में यह लगे हुए हैं. साथ ही इनके जो साथी फरार हैं उनकी तलाश की जा रही है, जिनको बहुत जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.