ETV Bharat / state

नोएडा फेज-2 में डकैती की योजना बनाते हुए चार बदमाश गिरफ्तार

नोएडा के थाना फेज टू पुलिस ने मदरसन कंपनी के पीछे से चेकिंग के दौरान चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से तमंचे और कारतूस के साथ ही चाकू भी बरामद हुए हैं.

गिरफ्तार
गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 26, 2021, 2:10 PM IST

नोएडा: इंडस्ट्रियल एरिया में डकैती की योजना बना रहे बदमाशों को फेज टू पुलिस ने मदरसन कंपनी के पीछे से चेकिंग के दौरान पकड़ा. पुलिस ने आरोपियों को संदेह के आधार पर पकड़ा और पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने 315 और 12 बोर के तमंचे और कारतूस के साथ ही चाकू भी बरामद किया है.

डकैती की योजना बनाते हुए चार बदमाश गिरफ्तार.

पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है. साथ ही इनके अपराधिक इतिहास के बारे में पुलिस जानकारी में लगी हुई है. आरोपियों कि पहचान राजेन्द्र, सतेन्द्र, रजनीश और सन्दीप के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ें: सरिता विहार पुलिस टीम ने लूट के मामले में एक नाबालिग सहित दो को पकड़ा

प्रभारी निरीक्षक का क्या है कहना
प्रभारी निरीक्षक अनीता चौहान ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि वह इंडस्ट्रियल एरिया में किसी कंपनी में डकैती डालने की योजना बना रहे थे. इससे पूर्व इन लोगों द्वारा और कितनी वारदातों को अंजाम दिया गया है, इसकी अन्य थानों से जानकारी की जा रही है. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ धारा 398/401 आईपीसी, धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम और धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया गया है.

नोएडा: इंडस्ट्रियल एरिया में डकैती की योजना बना रहे बदमाशों को फेज टू पुलिस ने मदरसन कंपनी के पीछे से चेकिंग के दौरान पकड़ा. पुलिस ने आरोपियों को संदेह के आधार पर पकड़ा और पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने 315 और 12 बोर के तमंचे और कारतूस के साथ ही चाकू भी बरामद किया है.

डकैती की योजना बनाते हुए चार बदमाश गिरफ्तार.

पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है. साथ ही इनके अपराधिक इतिहास के बारे में पुलिस जानकारी में लगी हुई है. आरोपियों कि पहचान राजेन्द्र, सतेन्द्र, रजनीश और सन्दीप के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ें: सरिता विहार पुलिस टीम ने लूट के मामले में एक नाबालिग सहित दो को पकड़ा

प्रभारी निरीक्षक का क्या है कहना
प्रभारी निरीक्षक अनीता चौहान ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि वह इंडस्ट्रियल एरिया में किसी कंपनी में डकैती डालने की योजना बना रहे थे. इससे पूर्व इन लोगों द्वारा और कितनी वारदातों को अंजाम दिया गया है, इसकी अन्य थानों से जानकारी की जा रही है. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ धारा 398/401 आईपीसी, धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम और धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया गया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.