नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में चोरी करने वाले चार शातिर चोरों को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से लैपटॉप, पर्स और अन्य सामान बरामद किया है.
आरोपी गिरफ्तार
इलाके में एक के बाद एक चोरियों को अंजाम दिया जा रहा था. पहली चोरी 7 दिसंबर को एक कंपनी में की गई. इसके कुछ दिन बाद ही सेक्टर 28 में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस ने दोनों मामलों की जांच करते हुए मुखबिर की सूचना पर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इनके पास से 25 लैपटॉप, चार हैंडबैग, 10 बेल्ट, 8 पॉकेट पर्स और नकदी सहित दूसरा सामान बरामद किया है.
शातिर किस्म के आरोपी
पुलिस के मुताबिक आरोपियों की पहचान लव कुमार उर्फ लकी गुप्ता, जय किशन उर्फ रोहित, रामकुमार और बाली के रूप में हुई है. साथ ही अंकुर अग्रवाल एसपी सिटी नोएडा ने बताया कि चारों आरोपी दिन में रेकी कर रात में चोरी किया करते थे. इसके अलावा भी कई वारदातों को अंजाम दे चुके है.