नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में पुलिस ने थाना फेस-2 इलाके में सैमसंग कंपनी के पास से 3 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लूट और चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले इन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. वहीं इनके 5 साथी अभी भी फरार हैं.
पुलिस का कहना है कि ये बदमाश बंद कंपनियों और दुकानों का शटर तोड़कर चोरी और लूट की वारदात को अंजाम दिया करते थे. इनके पास से पुलिस ने गाड़ी और चोरी के सामान के साथ अवैध असलहा भी बरामद किया है.
हाल ही में सेक्टर-80 में की थी लूट
एसपी क्राइम अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए बदमाश शातिर किस्म के लुटेरे और चोर हैं. यह लुटेरे एनसीआर में बंद कंपनियों और दुकानों का शटर तोड़कर वारदात को अंजाम देते हैं. इन्होंने सेक्टर-80 में चौकीदार को बंधक बनाकर क्लच वायर लूट की वारदात को अंजाम दिया था.
दर्जनों वारदातों को दे चुके हैं अंजाम
इसके साथ ही इन बदमाशों ने दर्जनों वारदातों को अंजाम दिया है. इनके कई और साथी भी हैं, जो पहले भी जेल जा चुके हैं. पुलिस ने इनके पास से अवैध तमंचा, कारतूस और 2 चाकू के साथ ही एक सेंट्रो गाड़ी, शटर तोड़ने और काटने के औजार, गैस सिलेंडर और 20 बंडल क्लच वायर बरामद किया है.
पुलिस फरार साथियों की तलाश में जुटी
थाना फेस-2 पुलिस के गिरफ्त में आए बदमाशों की पहचान बुलंदशहर निवासी सचिन, दिल्ली निवासी राजेंद्र और फरमान के रूप में हुई है. वहीं इनके फरार 5 साथियों में वकील, योगेश, आबिद, जीतू और वसीम शामिल हैं. पुलिस का कहना है कि फरार सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.