नोएडा: नोएडा का कुख्यात इनामी बदमाश कृष्ण उर्फ कट्ठा उर्फ लेफ्टी पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल हालत में पकड़ा गया है. आरोपी के कब्जे से लूट के 53000 रुपए कैश, बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं.थाना फेस-2 इलाके में बीते दिनों कैश एजेंट से साढ़े आठ लाख की लूट के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को लेकर पुलिस लूट का बैग बरामद करने मौके पर जा रही थी. इसी दौरान उसने एक सब इंस्पेक्टर की रिवाल्वर छीनकर पुलिस पर फायर कर दिया. पुलिस ने जवाबी फायरिंग में एक गोली उसके पैर में लगी. जिससे वह घायल होकर गिर गया.
11 अप्रैल को थाना फेस 2 की सब्जी मंडी के पास से दिनदहाड़े बाइक सवार चार बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. गैंग लीडर कृष्ण उर्फ अट्ठा उर्फ लेफ्टी पुत्र पप्पू बंजारा निवासी ग्राम बड़ा गांव थाना हरदुआगंज जिला अलीगढ़ हाल पता ग्राम कुलेसरा थाना ईकोटेक तृतीय गौतमबुद्धनगर फरार चल रहा था. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने 25000 का इनाम घोषित किया था.
इसे भी पढ़ेंः रामपुर में पुलिस मुठभेड़: 50 हजार के इनामी हत्यारोपी के पैर में लगी गोली
आरोपी को पुलिस टीम ने ककराला पुस्ता रोड से गिरफ्तार किया. इसके बाद उसे लेकर लूट का बैग बरामद करने जा रहे थे. इसी दौरान उसने अचानक उप निरीक्षक शाकिर खान की सरकारी पिस्टल छीनकर भागते समय पुलिस फायरिंग कर दी. पुलिस अफसरों ने अपने बचाव में गोली चलाई. जिससे वह घायल हो गया. उसे फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप