नई दिल्ली/नोएडा : गाजियाबाद के बाद अब नोएडा में रईसजादे का कार वाला स्टंट वायरल हो रहा है. सेक्टर 113 थाना क्षेत्र के सोरखा गांव निवासी एक युवक का स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह फिल्मी स्टाइल में फॉर्च्यूनर कार पर स्टंट करता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो में दो फॉर्च्यूनर के ऊपर खड़े होकर वह स्टंट करता नजर आ रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी हरकत में आई है. पुलिस का कहना है कि युवक की पहचान कर ली गई है. आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
वीडियो में दो फॉर्च्यूनर के ऊपर खड़े होकर स्टंट करता युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दो फॉर्च्यूनर कार के बोनट पर खड़ा होकर युवक स्टंट कर रहा है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि युवक की पहचान राजीव यादव के रूप में हुई है, जो सोरखा का बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है.
पढ़ेंः पेट्रोल पंप कर्मचारियों की गुंडई, कार मालिक को जमकर पीटा
इससे पहले ग़ाज़ियाबाद में ऑडी कार की छत और बोनट पर सवार कुछ रईसजादे तेज रफ्तार कार चलाते हुए जाम छलकाते नजर आए थे. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उनका चालान किया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप