लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अब दिल्ली से भी ज्यादा वायु प्रदूषण हो गया है. एयर क्वालिटी इंडेक्स में यह साफ हुआ है कि उत्तर प्रदेश अब दिल्ली से ज्यादा प्रदूषित है. एयर क्वालिटी इंडेक्स में दिल्ली का आंकड़ा 392 है, तो वहीं उत्तर प्रदेश के शहरों में ग्रेटर नोएडा अकेले ही 408 अंक के साथ सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में है.
ग्रेटर नोएडा की हवा सबसे ज्यादा जहरीली
उत्तर प्रदेश में बुधवार को सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में ग्रेटर नोएडा नंबर 1 पर है. ग्रेटर नोएडा की आबोहवा इस कदर खराब हो गई है, जिसके बाद एयर क्वालिटी इंडेक्स में 408 अंक तक पहुंच गई है. इसके अलावा आगरा 344 गाजियाबाद में 383, ग्रेटर नोएडा 408, लखनऊ 260, नोएडा 381, व मुरादाबाद में 367 एयर क्वालिटी इंडेक्स में वायु गुणवत्ता मापी गई. इसके साथ-साथ उत्तर प्रदेश के अन्य शहरों में भी हवा में प्रदूषण दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है.
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जारी किया आदेश
ठंड की दस्तक होने के साथ-साथ वायु प्रदूषण का स्तर भी प्रदेश भर में तेजी से बढ़ रहा है. सर्वाधिक वायु प्रदूषण वाले 16 शहरों में प्रदूषण को रोकने के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से सख्त निर्देश दिए गए हैं. 24 घंटे अब इन शहरों कि निगरानी के आदेश सरकार ने दिए हैं. वहीं प्रदूषित हॉटस्पॉट जगहों पर पेंट जूम पीटी जेड कैमरे लगाकर इनकी निगरानी की जाएगी. इसके साथ-साथ औद्योगिक प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण कर प्रदूषण को रोकने के का प्रयास किया जाएगा.
शासन की ओर से प्रदूषण स्तर की नियमित जांच करने और खेतों में पराली जलाने पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं. प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए नियंत्रण बोर्ड की तरफ से कहा गया है.
प्रमुख प्रदूषित शहर
इनमें लखनऊ, मेरठ, रायबरेली, मुरादाबाद, झांसी, बरेली, सोनभद्र, अमरोहा, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, कानपुर, प्रयागराज, आगरा, वाराणसी, गाजियाबाद इन शहरों में सर्वाधिक प्रदूषण बना हुआ है, जिसके बाद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से आदेश जारी किए गए हैं.
लखनऊ की हवा में आज दिखा सुधार
नवाबों के शहर लखनऊ में बीते कई दिनों से हवा काफी प्रदूषित रिकॉर्ड की जा रही थी. एयर क्वालिटी इंडेक्स में बीते करीब 10 दिनों से 300 के ऊपर आंकड़ा सामने आ रहा था, लेकिन आज राजधानी लखनऊ से राहत देने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, बुधवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स में राजधानी लखनऊ की हवा में सुधार दिखा है. यहां 260 अंक एयर क्वालिटी इंडेक्स में मापा गया है. राजधानी लखनऊ में सबसे ज्यादा प्रदूषण 3 क्षेत्रों में है, जिनमें लालबाग क्षेत्र में सबसे अधिक प्रदूषण मापा गया है, तो वहीं इसके बाद तालकटोरा व गोमती नगर क्षेत्र में भी प्रदूषण सबसे ज्यादा है. इन क्षेत्रों में जिला प्रशासन द्वारा प्रदूषण को कम करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.