नोएडाः सेक्टर-39 थाना (Sector 39 Police Station) पुलिस ने हनी ट्रैप ( honey trap) में फंसाकर रंगदारी (extortion) मांगने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार (Five people arrested) किया है. इनमें दो महिलायें भी शामिल हैं. आरोपियों ने तीन मई एक व्यक्ति को हनीट्रैप में फंसाकर, उससे रंगदारी मांगने का काम किया गया था. पीड़ित किसी तरह आरोपियों के चंगुल से फरार हुआ और पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी. इनके कब्जे से मोबाइल, घड़ी, पर्स, 25 हजार रुपये, ड्राइविंग लाइसेंस, चार एटीएम, होंडा सिटी कार व पेटीएम मशीन बरामद हुई है.
आरोपियों की पहचान सोन्टी उर्फ पूरनलाल, लक्की उर्फ अर्ष, सना उर्फ काजल, दीपा चौहान, और कुलदीप कुमार के रूप में हुई है. इनको पुलिस ने नोएडा के सदरपुर से गिरफ्तार किया है. पूछताछ में पता चला कि तीन मई को सना ने पीड़ित को अपने प्लाट पर मिलने के लिये बुलाया था. इसके बाद पीड़ित को बीयर पिलाकर आपत्तिजनक अवस्था में वीडियो बना ली. इसके बाद पीड़ित को जेल भिजवाने की धमकी देकर, कमरे में बंधक बना लिया. छोड़ने के बदले में दो लाख रुपये की मांग की गई. इसके बाद आरोपियों ने पीड़ित के दो मोबाइल फोन, 25000 रुपये और होंडा सीटी कार की चाबी छीन ली. पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई. मौका पाकर किसी तरह पीड़ित वहां से भागने में कामयाब हो गया.
एडिशनल डीसीपी ने दी जानकारी
नोएडा के एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह (Additional DCP Noida Ranvijay Singh) ने बताया कि हनी ट्रैप में फंसाकर, रंगदारी मांगने वाले गिरोह में दो महिला एवं तीन पुरुष शामिल हैं. महिलाएं मॉल, बार, पब आदि जगहों पर आने वाले व्यक्तियों से, किसी बहाने से दोस्ती करती हैं.
ये भी पढ़ें- कानपुर हिस्ट्रीशीटर मामले में तीन आरोपी नोएडा से गिरफ्तार
दोस्ती हो जाने के बाद महिला, उस व्यक्ति को चिह्नित स्थान पर बुलाकर शराब/बीयर पिलाकर आपत्तिजनक अवस्था में वीडियो बना लेते थे. इसके बाद ब्लैकमेल एवं डरा धमकाकर व्यक्ति से रुपये, मोबाइल, गाड़ी आदि सामान ले लेते थे. इन लोगों द्वारा अब तक कितनी वारदातों को अंजाम दिया गया है, इसकी जानकारी की जा रही है.