नोएडा: गौतमबुद्धनगर में कोरोना वायरस के मामले लगातार कम हो रहे है. पिछले 24 घंटे में गौतमबुद्धनगर में कोरोना वायरस के 3 मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं 24 घंटे के अंदर किसी मरीज की मौत नहीं हुई है. अभी भी 21 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
गौतमबुद्धनगर जिला प्रशासन द्वारा रविवार को कोविड-19 महामारी से संबंधित रिपोर्ट जारी की गई. जिसमें बताया गया कि पिछले 24 घंटे के अंदर जिले में तीन लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. वहीं पूरे जिले में किसी भी अस्पताल से कोरोना से ठीक होकर कोई भी डिस्चार्ज नहीं हुआ है. अब तक डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 62787 है. वहीं मरने वालों की संख्या 466 पहुंच गई है.
कोविड-19 के नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण का कहना है कि प्रशासन कहीं से भी किसी प्रकार की कोई ढीलाई नहीं कर रही है. पुलिस विभाग से लेकर नोएडा प्राधिकरण और जिला प्रशासन से लेकर स्वास्थ विभाग तक सभी हर स्तर पर कोविड-19 के प्रोटोकाल का पूरी तरीके से पालन कराने में लगे हुए हैं. जिले में ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. वहीं अस्पतालों में भर्ती लोगों का बेहतर इलाज भी किया जा रहा है, जिसके चलते लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें : Corona Update: दिल्ली में फिर बढ़ने लगा पॉजिटिविटी रेट, जानें 24 घंटों का हाल